पतलीकूहल थाना ने उदघोषित अपराधी दबोचने में पाई सफलता - Smachar

Header Ads

Breaking News

पतलीकूहल थाना ने उदघोषित अपराधी दबोचने में पाई सफलता

 पतलीकूहल थाना ने उदघोषित अपराधी दबोचने में पाई सफलता 


मनाली : ओम बौद्ध /

पतलीकूहल थाना के अंतर्गत 27 नवंबर 2019 को एक उदघोषित अपराधी घोषित किया गया था l जिसे पीओ सेल के एएसआई संजय कुमार द्वारा मोनू कुमार (35) पुत्र ओम सिंह गांव पिंडारा जहांगीर पुर डाकघर खास तहसील व जिला शामली उत्तरप्रदेश को किंग आशियाना होटल शामली से गिरफ्तार कर लिया गया है l थाना प्रभारी इंद्र सिंह ने बताया गुप्त सूचना के आधार पर अपराधी को दबोचने में कुल्लू पीओ सेल को सफलता हासिल हुई है उन्होंने कहा कि उक्त उदघोषित अपराधी एनडीपीएस के अंतर्गत भगोड़ा घोषित किया गया था l जिसे थाना पतलीकुहल लाया गया है इसे शुक्रवार को अदालत में आगामी कार्यवाही हेतू पेश किया जाएगा l

कोई टिप्पणी नहीं