जिला शिमला में मतदान केंद्रों के युक्तिकरण पर उपायुक्त की अध्यक्षता में बैठक आयोजित - Smachar

Header Ads

Breaking News

जिला शिमला में मतदान केंद्रों के युक्तिकरण पर उपायुक्त की अध्यक्षता में बैठक आयोजित

 जिला शिमला में मतदान केंद्रों के युक्तिकरण पर उपायुक्त की अध्यक्षता में बैठक आयोजित


शिमला : गायत्री गर्ग /

जिला शिमला में नए मतदान केंद्र स्थापित करने और मौजूदा केंद्रों के युक्तिकरण को लेकर शनिवार को उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुपम कश्यप की अध्यक्षता में महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों को आमंत्रित किया गया, जिसमें मतदान केंद्रों के प्रस्तावों पर विस्तृत चर्चा की गई।


6 नए मतदान केंद्र बनाए जाने के प्रस्ताव


बैठक में जानकारी दी गई कि जिला शिमला के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में मतदाताओं की बढ़ती संख्या और बुजुर्ग मतदाताओं की सुविधा को देखते हुए 6 नए मतदान केंद्र बनाने के प्रस्ताव तैयार किए गए हैं। इनमें प्रमुख प्रस्ताव इस प्रकार हैं–


चौपाल विधानसभा क्षेत्र (60-चौपाल)


गांव आहोंग में बुजुर्ग मतदाताओं की सुविधा हेतु राजकीय प्राथमिक पाठशाला आहोंग में नया मतदान केंद्र 108(ए)-आहोंग प्रस्तावित।


गांव डाक शरड़ में बुजुर्ग मतदाताओं के लिए राजकीय प्राथमिक पाठशाला डाक शरड़ में नया मतदान केंद्र 128(ए)-डाक शरड़।


शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र (64-शिमला ग्रामीण)


सुन्नी क्षेत्र में मतदाताओं की संख्या 1200 से अधिक होने पर राजकीय प्राथमिक पाठशाला सुन्नी में नया मतदान केंद्र 11(ए)-सुन्नी-II।


जुब्बल-कोटखाई विधानसभा क्षेत्र (65-जुब्बल कोटखाई)


मंढोल में मतदाताओं की अधिक संख्या को देखते हुए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मंढोल (पश्चिमी भाग) में नया मतदान केंद्र 103(ए)-मंढोल-II।


नंदपुर में लगभग 1200 मतदाता होने पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नंदपुर (पश्चिमी भाग) में नया मतदान केंद्र 125(ए)-नंदपुर-II।


रामपुर (अनुसूचित जाति) विधानसभा क्षेत्र (66-रामपुर)


दत्तनगर में मतदाता संख्या 1200 से अधिक होने पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला दत्तनगर में नया मतदान केंद्र 50(ए)-दत्तनगर-II।


6 मतदान केंद्रों का युक्तिकरण प्रस्तावित


बैठक में बताया गया कि मतदाताओं की संख्या और भौगोलिक स्थिति को देखते हुए 6 मतदान केंद्रों का युक्तिकरण किया जाएगा। इनमें–


ठियोग (61-ठियोग) के मतदान केंद्र 127-कोटि के सेक्शन पैंसिजल को मतदान केंद्र 128-बजोआ में सम्मिलित करना।


कसुम्पटी (62-कसुम्पटी) क्षेत्र में


मतदान केंद्र 77-पटयोग-VII के सेक्शन अप्पर कंगनाधार को मतदान केंद्र 76-पटयोग-VI में सम्मिलित करना।


मतदान केंद्र 79-सरघीन के पंथाघाटी क्षेत्र के सेक्शनों को मतदान केंद्र 82-मेहली-II में स्थानांतरित करना।


शिमला ग्रामीण (64-शिमला ग्रामीण) क्षेत्र में मतदान केंद्र 4-मंढोलघाट के 4 सेक्शनों को पास के मतदान केंद्रों में स्थानांतरित करने का प्रस्ताव।


14 मतदान केंद्र भवनों का स्थानांतरण

बैठक में बताया गया कि जिला शिमला के 14 मतदान केंद्रों के भवन जर्जर स्थिति में हैं या निर्माणाधीन हैं। इन्हें सुरक्षित और उपयुक्त भवनों में स्थानांतरित करने का निर्णय लिया गया। इसमें चौपाल, कसुम्पटी, शिमला ग्रामीण, जुब्बल-कोटखाई और रोहड़ू विधानसभा क्षेत्रों के मतदान केंद्र शामिल हैं। उदाहरण के लिए–


चौपाल विधानसभा के मतदान केंद्र 63-घरीण को प्राथमिक पाठशाला से मिडिल स्कूल में स्थानांतरित करना।


कसुम्पटी के मतदान केंद्र 65-विकासनगर को स्मार्ट सिटी भवन, कसुम्पटी बाजार में ले जाना।


रोहड़ू विधानसभा के मतदान केंद्र 92-चिड़गांव को पंचायत समिति भवन से नगर पंचायत भवन चिड़गांव में स्थानांतरित करना।


मतदाताओं में न हो उलझन


इस अवसर पर उपायुक्त अनुपम कश्यप ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मतदान केंद्रों के नाम बदलने या स्थानांतरण की स्थिति में मतदाताओं में कोई उलझन पैदा न हो। उन्होंने कहा कि मतदाता स्लिप में पुराने नाम के साथ नया नाम भी दर्ज किया जाए ताकि मतदाताओं को मतदान के दिन किसी असुविधा का सामना न करना पड़े।


उन्होंने नवनियुक्त इलेक्शन कानूनगो से कहा कि किसी भी प्रस्ताव को अंतिम रूप देने से पहले पिछले दो लोकसभा और विधानसभा चुनावों के मतदान प्रतिशत की जांच करें और सभी मतदान केंद्रों की भौगोलिक स्थिति तथा भवनों की उपलब्धता का भी भौतिक निरीक्षण करें।


प्रस्ताव भेजे जाएंगे मुख्य निर्वाचन अधिकारी को


बैठक में सभी राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों ने प्रस्तावों पर अपनी सहमति दी। अब यह प्रस्ताव मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय को भेजे जाएंगे, जहां से निर्वाचन आयोग की स्वीकृति मिलने के बाद मतदान केंद्रों की अंतिम सूची प्रकाशित की जाएगी।


ये रहे मौजूद


बैठक में सीपीआईएम से सुनील वशिष्ठ, बीजेपी से राजीव पंडित व श्रवण कुमार, कांग्रेस से सुरेश कुमार, बीएसपी से हरीश उपस्थित रहे। इसके अलावा निर्वाचन विभाग के नायब तहसीलदार, इलेक्शन कानूनगो और अन्य अधिकारी व कर्मचारी भी शामिल हुए।

कोई टिप्पणी नहीं