तृप्ता पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल चलवाड़ा ने बड़ी धूमधाम से मनाया टीचर्स डे।
तृप्ता पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल चलवाड़ा ने बड़ी धूमधाम से मनाया टीचर्स डे।
बड़े ही हर्षोल्लास और प्रसन्नता का विषय है कि तृप्ता पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल चलवाड़ा ने टीचर्स डे बड़ी धूमधाम से मनाया इस उपलक्ष्य पर विद्यालय के सभी अध्यापकों को आमंत्रित किया गया था जिसमें अध्यापकों और अध्यापिकाओं ने भाग लिया सबसे पहले विद्यालय चेयरमैन वरिंद्र नरियाल और विद्यालय प्रधानाचार्य राकेश राणा ने सभी अध्यापकों को टीचर्स डे की बहुत बहुत शुभकामनाएं दीं और केक काट कर सभी को बधाई देते हुए कहा कि हमें अपने प्रोफेशन को सही ढंग से निभाना चाहिए और अपनी जिम्मेवारी को समझते हुए अपने कार्य का निर्वाह करना चाहिए प्रधानाचार्य राकेश राणा ने अध्यापकों को शुभकामनाएं देते हुए कविता के माध्यम से कहा किसी ने शिक्षक से पूछा - क्या करते हो आप?शिक्षक का सुन्दर जवाब देखिए –सुन्दर सुर सजाने को, साज बनाता हूँ।नौसिखिये परिन्दों को, बाज बनाता हूँ।।चुपचाप सुनता हूँ, शिकायतें सबकी।तब दुनिया बदलने की, आवाज़ बनाता हूँ।।समन्दर तो परखता है, हौंसले कश्तियों के।
मैं डूबती कश्तियों को, जहाज बनाता हूँ।।बनाए चाहे चाँद पे कोई, बुर्ज़ ए खलीफा।
अरे मैं तो कच्ची ईंटों से ही, ताज बनाता हूँ।।उन्होंने कहा कि अध्यापक एक द्वीप के समान होता है जो अपने सही मार्गदर्शन से बच्चों के जीवन में प्रकाश की किरण को जगाता हैं और उसके मार्गदर्शन से बच्चे ऊंचाइयों की बुलंदियों को छूता है इस उपलक्ष्य पर अध्यापकों द्वारा नृत्य का आयोजन भी किया गया विद्यालय की ओर से बहुत ही शानदार भोजन का आयोजन किया गया जिसका सभी अध्यापकों ने बहुत ही आनंद लिया सभी अध्यापकों ने डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्ण के जन्मदिवस को बड़े ही सुंदर ढंग से मनाया अंत में विद्यालय चेयरमैन वरिंद्र नरियाल और विद्यालय प्रधानाचार्य राकेश राणा द्वारा समस्त स्टाफ को उपहार देकर सम्मानित किया गया
कोई टिप्पणी नहीं