महिला कांग्रेस अध्यक्षा का कहना जैसी दुनिया, बैसा परमात्मा,
महिला कांग्रेस अध्यक्षा का कहना जैसी दुनिया, बैसा परमात्मा,
वीडियो वायरल
फतेहपुर : बलजीत ठाकुर /
आपको बता दें महिला कांग्रेस अध्यक्षा ने बाढ़ प्रभाबित मंड क्षेत्र का दौरा किया.
जिस दौरान उन्होने कहा जैसी दुनिया बैसा परमात्मा,
उक्त वक्तव्य का वीडियो गुरुवार सुबह आठ बजे से सोशल मिडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
जिस दौरान कांग्रेस महिला अध्यक्षा कहती सुनाई दे रही है कि लोग बिधायक, मुख्यमंत्री व प्रशासन को कोस रहे हैं.
जोकि गलत है कहा इसमें बिधायक व अन्य का क्या कसूर.
कहा जैसी दुनिया वैसा ही परमात्मा,
वहीं वीडियो वायरल होने उपरांत कुछ उनकी टिप्पणी का समर्थन करते दिखे तो कुछ कटाक्ष,
हो कुछ भी लेकिन पौंग डैम से छोड़े जा रहे पानी कारण इंदौरा का काफी मंड एरिया प्रभाबित हुआ है,
जिसमे किसानों क़ी फ़सल सहित जमीन वही है तो वहीं कुछ मकान भी पानी क़ी चपेट में आकर धराशाही हुए हैं.
कोई टिप्पणी नहीं