नूरपुर के चौगान बाजार में लगे डिवाइडरो से पिछले कई दिनों से 10से 12वाहन हो चुके है हादसों का शिकार - Smachar

Header Ads

Breaking News

नूरपुर के चौगान बाजार में लगे डिवाइडरो से पिछले कई दिनों से 10से 12वाहन हो चुके है हादसों का शिकार

 नूरपुर के चौगान बाजार में लगे डिवाइडरो से पिछले कई दिनों से 10से 12वाहन हो चुके है हादसों का शिकार


नूरपुर : विनय महाजन /

प्रदेश के ऐतिहासिक शहर नूरपुर के चौगान बाजार में लगे डिवाइडर रोजाना हादसों का कारण बन रहे है। बीती शाम भी एक कार इन डिवाइडरों से टकरा कर क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं प्रत्यदर्शियों के अनुसार अभी तक 10से 12 वाहन इन डिवाइडरों से टकरा कर क्षतिग्रस्त हो चुके है।उल्लेखनीय है कि पुलिस द्वारा बाजार में यातायात की समस्या से निजात दिलाने के लिए इन डिवाइडरों को लगाया गया है। परन्तु सड़क के दोनों और अतिक्रमण के चलते और आवारा पशुओं के चलते शाम के समय अंधेरे में वाहन चालक इन डिवाइडरों को देख नहीं पाते और हादसे का शिकार हो जाते है। इस मामले मे जनसमुदाय का कहना है कि अभी तक कोई गंभीर हादसा नहीं हुआ है। लोगो ने नूरपुर मे पुलिस प्रशासनीक विभाग से आग्रह किया है कि सिमटेड डिवाइडरों की जगह प्लास्टिक के डिवाइडरों का उपयोग किया जाए ताकि वाहन चालक दुर्घटना का शिकार होने से बच सके और भविष्य में कोई बड़ा हादसा न हो पाए l वहीं सामाजिक संस्थाओं व क्षेत्रवासियों ने पुलिस से सड़क किनारे अवैध अतिक्रमण को भी हटाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि सड़क किनारे कुछ वाहन चालकों द्वारा वाहन पार्क करने से रोड तंग हो जाता है जिससे इस तरह के हादसे होने का खतरा बढ़ जाता है। अक्सर यह देखा गया है शहर में भी कुछ दुकानदार अपनी दुकानों पर आगे सुबह से लेकर शाम तक दो पहिया इधर-उधर खड़े रखते हैं जिस कारण शहर मे यातायात की व्यवस्था में भी समस्या होती है लेकिन ऐसे दुकानदारों पर कोई असर कानून का नहीं होताl ऐसे लोगों का कहना है कि शहर में पार्किंग स्थल नजदीक न होने के कारण ऐसे दुकानदार अपने दो पहिया वाहनों को अपनी पेनी नजर मे अंदर सुरक्षा के तहत सुरक्षित रखते हैंl अगर पुलिस विभाग ने भी शहर की यातायात व्यवस्था को सचारु रखने के लिए बाजार में पुलिस के दो जवान रोजाना ड्यूटी पर लगाए हुए हैं जो वन में ट्रैफिक पर नजर रखते हैं l

कोई टिप्पणी नहीं