सरस्वती विद्या मंदिर उच्च विद्यालय कटराई ने विद्या भारती द्वारा पूरे देश में निर्धारित नारी सप्त शक्ति संगम कार्यक्रम का हुआ आयोजन
सरस्वती विद्या मंदिर उच्च विद्यालय कटराई ने विद्या भारती द्वारा पूरे देश में निर्धारित नारी सप्त शक्ति संगम कार्यक्रम का हुआ आयोजन ।
पतलीकूहल : ओम बौद्ध /
रविवार को हिमाचल शिक्षा समिति द्वारा संचालित सरस्वती विद्या मंदिर उच्च विद्यालय कटराई में विद्या भारती द्वारा पूरे देश में निर्धारित नारी सप्त शक्ति संगम कार्यक्रम बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि ममता चौहान , जन स्वास्थ्य प्रशिक्षक के द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समाज में महिलाओं के अधिकारों और कर्तव्यों के प्रति उन्हें जागरुक करना है। सप्तशक्ति संगम कार्यक्रम की अध्यक्षता रंजना बी . डी. सी.देवगढ़ पंचायत ने की। कार्यक्रम के आरंभ में विद्यालय की उप-प्रधानाचार्य संतोष ठाकुर ने सभी अतिथियों, माताओं तथा बहनों का इस सप्त शक्ति संगम कार्यक्रम में पधारने पर हार्दिक स्वागत किया। इसके पश्चात कार्यक्रम प्रभारी मीना शर्मा ने प्रस्तावना के तौर पर सप्त शक्ति संगम कार्यक्रम के बारे में संक्षेप में जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर विद्यालय की नवम तथा दशम कक्षाओं की बहनों के द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया, जिसे उपस्थित अतिथियों के द्वारा खूब सराहा गया। इस कार्यक्रम में सभी माताओं ,बहनों और पूर्व छात्राओं सहित महिला मंडल, स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इसके पश्चात मुख्य अतिथि का संबोधन हुआ। इस अवसर पर विद्या भारती की ओर से कार्यक्रम की संयोजिका इंदिरा ने इस कार्यक्रम में भाग लेते हुए सभी माताओं व बहनों का विद्यालय पहुंचने के लिए धन्यवाद किया। कार्यक्रम का समापन एक संकल्प जिसने महिलाएं पर्यावरण हितैषी जीवन शैली ,नागरिक कर्तव्यों का पालन ,परिवार ,समाज ,राष्ट्र विश्व कल्याण के लिए कार्य करेगी इस संकल्प के साथ किया।


कोई टिप्पणी नहीं