बैंक की 5दशक पुरानी शाखा को बदले जाने पर कारोबारी व पूर्व सैनिक नाराज क्षेत्र की 12 पंचायत भी होगी प्रभावित इससे - Smachar

Header Ads

Breaking News

बैंक की 5दशक पुरानी शाखा को बदले जाने पर कारोबारी व पूर्व सैनिक नाराज क्षेत्र की 12 पंचायत भी होगी प्रभावित इससे

 बैंक की 5दशक पुरानी शाखा को बदले जाने पर कारोबारी व पूर्व सैनिक नाराज क्षेत्र की 12 पंचायत भी होगी प्रभावित इससे 


 नूरपुर : विनय महाजन /

 नूरपुर करीब5दशक से राष्ट्रीय राज मार्ग जसूर में कार्यरत भारतीय स्टेट बैंक की शाखा को कस्बा के एक दूर स्थित भाग पर बदले जाने की कवायद को लेकर यहां के काफी कारोबारी परेशान है l उन्होंने बैंक प्रबंधन से शाखा से को यहां से बदले जाने पर सवाल उठाएं है l कारोबारी वर्ग द्वारा बैंक प्रबंधन को इस संबंध में पहले भी एक पत्र द्वारा अवगत करते हुए कहा गया था कि इस बैंक की सड़क पर एक रेल फाटक पड़ता है जो दिन में कई बार बंद किया जाता है इस कारण यहां यातायात काफी देर तक रुका रहता है l प्रस्तावित भवन एक उच्च स्थान पर स्थित है तथा सीनियर सिटीजन इसकी पौड़ियों को चढ़ाने से असहज रहेंगे l यहां पार्किंग के लिए शुल्क देना होगा l इलाके की करीब एक दर्जन पंचायतो जैसे खन्नी. हडल. परगना.वदूँही. नागावाडी. रिट.. बरण्डा. इलाके के दर्जनों गांव से इस प्रसाद इस प्रस्तावित शाखा दूरी काफी बढ़ जाएगीl बाजार के कारोबारी वर्ग व पूर्व सैनिक संघ की प्रवक्ता जसवंत पठानिया ने बैंक प्रबंधन से आग्रह किया है कि राजमार्ग पर ही शाखा को पुरानी जगह पर जारी रखा जाए ताकि खातेधारी लोगों को परेशानी ना उठानी पड़ेl

कोई टिप्पणी नहीं