राजा का तालाब में “मेरा घर मेरा हक” जनसभा का आयोजित - Smachar

Header Ads

Breaking News

राजा का तालाब में “मेरा घर मेरा हक” जनसभा का आयोजित

 राजा का तालाब में “मेरा घर मेरा हक” जनसभा का आयोजित


आज दिनांक 09 2025 राजा का तालाब में पोंग डैम औसती परिवारों के साथ एडवोकेट  अतुल भारद्वाज(धर्मशाला) ने इलाका देहरा, ज्वाली, फतेहपुर, नूरपुर, इंदौरा में मेरा घर मेरा हक मुहिम के तहत पहली जनसभा की । इस जनसभा के मुख्य बिंदु हिमाचल में सरकारी योजनाओं और प्राकृतिक आपदाओं से विस्थापित और सरकारी भूमि पर मजबूरन अवैध रूप से काबिज विषयों को लेकर थी । अवैध कब्जों के कारणों और उनकी प्रकृति को स्पष्ट करते हुए एडवोकेट  अतुल ने कहा कि यदि कोई हिमाचल के पास पहले तो मानव बरतनी जमीन कम है, दूसरा प्राकृतिक आपदाओं में जमीन घर आदि बर्बाद हुए हैं, और इसके साथ ही सरकारी योजनाओं में भोले भाले लोगों से कम दामों में आश्वासनों के बड़े बड़े स्वप्न दिखाकर जमीनें की गईं लेकिन उन्हें सही में पुनर्स्थापित करने में सरकारें नाकाम रही हैं । ये सभी सरकारें जन समाज की हर प्रकार से भलाई के लिए ही चुनी जाती हैं । सरकार में पक्ष प्रतिपक्ष और प्रतिनिधि अपनी कमियों और दृष्टि दोष के कारण समाज के एक बड़े हिस्से को परोक्ष रूप से वंचित रखे हुए हैं और उन्हीं की समस्याओं को मुद्दा बनाकर जीतकर भूल जाते हैं । उन्होंने देहरा, ज्वाली, फतेहपुर, नूरपुर और इंदौरा के सभी इस प्रकार से प्रभावित उल्का वासियों से अनुरोध किया है कि वे एकजुट हों ताकि इस वर्ष के शीत विधानसभा सत्र में वे अपना पक्ष रख सकें और आगामी समय में आने वाली समस्याओं पर एक नियम और कानून बनवा सकें । 

क्योंकि विकास और प्राकृतिक आपदाओं के कारण हिमाचल की आज 10 लाख से ज्यादा जनता बहुत बुरी तरह से प्रभावित हुई है, और जबकि पोंग विस्थापित पिछले 6 दशकों से इस दंश को झेल रहे हैं ।

इसका पूर्ण समाधान हिमाचल की सरकार से बेहतर कोई अन्य नहीं कर पाएगा ।

मौजूदा बैठक में पूर्व बीडीसी अश्वनी कुमार, मनोहर लाल, केवल कृष्ण, कैप्टन अनिल कुमार, अजय कुमार, साहित्यकार पंकज दर्शी तथा अन्य प्रभावित परिवार भी सम्मिलित रहे ।

कोई टिप्पणी नहीं