विधायक अनुराधा राणा 14 से 17 नवंबर तक स्पीति प्रवास पर रहेंगे - Smachar

Header Ads

Breaking News

विधायक अनुराधा राणा 14 से 17 नवंबर तक स्पीति प्रवास पर रहेंगे

 विधायक अनुराधा राणा 14 से 17 नवंबर तक स्पीति प्रवास पर रहेंगे 


काज़ा : ओम बौद्ध /

 जिला लाहौल स्पीति की विधायक अनुराधा राणा 14 से 17 नवंबर, 2025 तक स्पीति घाटी के प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान वह विभिन्न विकासात्मक कार्यों का लोकार्पण करेंगे तथा जन समस्याएं भी सुनेंगे।

यह जानकारी देते हुए सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि विधायक अनुराधा राणा 14 नवंबर को दोपहर 12 बजे ताबो पहुंचेंगे और लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह ताबो में लोगों की समस्याएं सुनेंगे और उसके पश्चात 04 बजे ओल्ड सर्किट हाउस काज़ा में पहुंचने के उपरांत लोगों की समस्याएं भी सुनेंगे।  

15 नवंबर को अनुराधा राणा 10:30 बजे रंगरिक में जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम एवं वॉकथॉन अगेंस्ट ड्रग एब्यूज़ की अध्यक्षता करेंगे और उसके पश्चात जन समस्याएं भी सुनेंगे तथा रंगरिक में सौर ऊर्जा परियोजना व रोंग-टोंग परियोजना के प्रवेश एवं जलाशय के प्रगति कार्य का निरीक्षण भी करेंगे।

16 नवंबर को विधायक 10:30 बजे काज़ा में ग्राम हट और दोपहर 12:30 बजे डेमूल में राजकीय प्राथमिक पाठशाला भवन तथा 03 बजे डंखर में राजकीय प्राथमिक पाठशाला भवन का उद्घाटन करेंगे और इस दौरान लोगों की समस्याएं भी सुनेंगे।

17 नवंबर को अनुराधा राणा 11:30 बजे सगनम में राजकीय प्राथमिक पाठशाला भवन का लोकार्पण करेंगे तथा सगनम और कुंगरी पंचायत वासियों की समस्याएं भी सुनेंगे और 

उसके उपरांत सांय 6 बजे ताबो पहुंचेंगे और लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह ताबो में रात्रि ठहराव के बाद अगले दिन ताबो से शिमला वापस लौटेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं