नशे के खिलाफ गूंजेगा बल्ला — 14 नवंबर से चंडीगढ़ में शुरू होगा ‘द ग्रेट हिमालयन क्रिकेट टूर्नामेंट’ - Smachar

Header Ads

Breaking News

नशे के खिलाफ गूंजेगा बल्ला — 14 नवंबर से चंडीगढ़ में शुरू होगा ‘द ग्रेट हिमालयन क्रिकेट टूर्नामेंट’

 नशे के खिलाफ गूंजेगा बल्ला — 14 नवंबर से चंडीगढ़ में शुरू होगा ‘द ग्रेट हिमालयन क्रिकेट टूर्नामेंट’


 रिवालसार : अजय सूर्या /

 युवाओं को नशे से दूर रखने और खेलों की ओर प्रेरित करने के उद्देश्य से ‘द ग्रेट हिमालयन क्रिकेट टूर्नामेंट’ का आयोजन 14 से 16 नवंबर तक चंडीगढ़ में किया जाएगा। इस तीन दिवसीय प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से 8 टीमें और करीब 130 खिलाड़ी भाग लेंगे।


टूर्नामेंट में हिमालयन होक्स, न्यू लाइफ लाइन हिमाचल प्रदेश, हेल्थ यूनाइटेड, बाल बस्टर कुल्लू, हेल्थ इलेवन, हेल्थ वोरीअर, ब्रदर वोरीअर और हिमाचल स्नो लेपर्डस टीमें शामिल होंगी।


प्रतियोगिता के संचालक डॉ. अनूप कुमार, डॉ. संदीप नेगी, डॉ. सुमित शर्मा, आनंद कागरा और सचिन शर्मा ने जानकारी दी कि यह टूर्नामेंट का चौथा सीजन है। इससे पहले तीन सीजन सफलतापूर्वक आयोजित किए जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य युवाओं को नशे की लत से बचाकर खेलों की दिशा में आगे बढ़ाना है।


डॉ. अनूप कुमार ने कहा, “आज युवाओं को नशे के अंधकार से बाहर लाने का सबसे सरल और प्रभावी तरीका मैदान से होकर जाता है। ऐसे आयोजन न केवल खिलाड़ियों में प्रतिस्पर्धा की भावना बढ़ाते हैं बल्कि समाज में एक सकारात्मक संदेश भी देते हैं।”


आयोजक समिति ने कहा कि भविष्य में भी इस तरह के कार्यक्रम जारी रहेंगे ताकि खेलों के माध्यम से समाज में नशामुक्ति की मुहिम को और मजबूती मिल सके।

कोई टिप्पणी नहीं