नूरपुर में पासपोर्ट कार्यालय खोले जाने की भारी जरूरत - Smachar

Header Ads

Breaking News

नूरपुर में पासपोर्ट कार्यालय खोले जाने की भारी जरूरत

 नूरपुर में पासपोर्ट कार्यालय खोले जाने की भारी जरूरत  

 


नूरपुर : विनय महाजन /

                                    जिला कांगड़ा में एक पासपोर्ट कार्यालय कार्यरत है जिसका नूरपुर जनपद के चार हलकों व साथ सटे चंबा जिला के लोगों को इसका कोई खास फायदा न होने से क्षेत्र के लोगों में काफी रोष पनपने लगा है l इसका कारण यह है इस जनपद व जिला चंबा से कांगड़ा की दूरी तीन से 10 घंटे की है l नूरपुर व इंदौरा व फतेहपुर व ज्वाली के दूरदराज स्थानों से कांगड़ा तक पहुंचने में 3 से 5 घंटे का समय लग जाता हैl चंबा के अनेक स्थानों से भी कांगड़ा की दूरी 3 से 10 किलोमीटर घंटे की हैl ऐसे में उन लोगों को बड़ी असुविधा का सामना करना पड़ता है जिनको पासपोर्ट संबंधित काम के लिए अक्सर मजबूरी मे कांगड़ा कार्यालय तक जाना पड़ता हैl इस मामले मे क्षेत्र के अनेक संगठनों ने तथा युवाओं ने कांगड़ा चंबा सांसद डॉक्टर राजीव भारद्वाज से मांग की है कि वह नूरपुर में पासपोर्ट कार्यालय खुलवाने का मामला केंद्र सरकार से उठाएं जिसका प्रत्यक्ष लाभ जिला चंबा को मिल सके l जिला चंबा की सीमा नूरपुर से सटी हुई है l इस मामले में कांगड़ा चंबा सांसद डॉ राजीव भारद्वाज ने कहा कि यह मामला संबंधित विभाग से केंद्र में उठाएंगे ताकि चंबा के लोगों को भी इस विषय मे दूर सफर न करना पड़े l इसलिए यह कार्यालय नूरपुर में खुलवाने का प्रयास प्राथमिकता के तौर पर जनहित में करेंगे l उन्होंने यह आश्वासन दिया कि कांगड़ा चंबा संसदीय क्षेत्र मेरा अपना संसदीय क्षेत्र है इसकी समस्याओं को प्राथमिकता के तौर पर समाधान करना मेरी प्राथमिकता हैl

कोई टिप्पणी नहीं