ब्यास नदी में 1.90 लाख रोहू व मृगल मछलियों के बीज छोड़े, मत्स्य विभाग ने किया संग्रहण कार्यक्रम
ब्यास नदी में 1.90 लाख रोहू व मृगल मछलियों के बीज छोड़े, मत्स्य विभाग ने किया संग्रहण कार्यक्रम
कुल्लू : ओम बौद्ध /
हिमाचल प्रदेश मत्स्य विभाग ने नदीय मत्स्य बीज संग्रहण कार्यक्रम के अंतर्गत दिनांक 03.11.25 को लगभग 190000 नंबर इंडियन मेजर कार्पस रोहू और मृगल प्रजाति मछली के बीज का जिला कुल्लू की ब्यास नदी में लारजी बजौरा और कुल्लू पीरडी के पास क्षेत्रों में बीज का संग्रहण विभागीय वरिष्ठ मत्स्य अधिकारी डीसी आर्य द्वारा विभागीय स्टाफ सहित करवाया गया ।
यह संग्रहण स्थानीय निवासियों , मछुआरों और जिला कुल्लू के एंगलिंग एसोसिएशन के सदस्यों की उपस्थिति में हुआ ।
उक्त कार्यक्रम प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के अंतर्गत एनएफडीबी के सहयोग से की गया ।
उक्त मत्स्य संग्रहण का उद्देश्य देश में स्थानीय प्रजाति की मछलियों के सरंक्षण और उत्पादन को बढ़ावा देना है । ताकि प्रदेश में कार्यशील मछुआरों की आजीविका और सुदृढ़ हो सके ।
उक्त कार्यक्रम के दौरान विभाग ने सभी स्थानीय लोगों से आग्रह किया कि स्थानीय नदी नालों में मत्स्य सरंक्षण को प्राथमिकता के आधार पर करने में विभाग का सहयोग करें ।
विभाग के निदेशक एवं प्रारक्षी विवेक चंदेल ने कहा कि नदिया मत्स्य संग्रहण कार्यक्रम का उद्देश्य स्थानीय प्रजाति कि मछलियों का संरक्षण है ताकि मत्स्य उत्पादन में बढ़ोतरी हो और प्रदेश मत्स्य उत्पादन में अग्रणी राज्य बने
मत्स्य विभाग इसी दिशा में कार्यशील है ताकि मछुआरों की आजीविका सुगम हो सके ।


कोई टिप्पणी नहीं