चिट्टा एवं नशा विरोधी जन-जागरूकता वॉकाथॉन 15 नवम्बर को केलांग में होगी आयोजित
चिट्टा एवं नशा विरोधी जन-जागरूकता वॉकाथॉन 15 नवम्बर को केलांग में होगी आयोजित
केलांग
जिला प्रशासन और लाहौल-स्पीति पुलिस के संयुक्त तत्वाधान में चिट्टा एवं नशा विरोधी जन-जागरूकता अभियान के तहत 15 नवम्बर, 2025 (शुक्रवार) को एक वॉकाथॉन का आयोजन किया जाएगा। यह वॉकाथॉन प्रातः 10:00 बजे पुलिस ग्राउंड, केलांग से आरंभ होकर शाकस नाला तथा दुर्गा मंदिर तक जाएगी तथा वहीं से वापस पुलिस ग्राउंड में सम्पन्न होगी।
इस आयोजन के सफल संचालन हेतु आज उपायुक्त कार्यालय, केलांग के सभागार में एक समीक्षा बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता उपायुक्त लाहौल-स्पीति किरण भड़ाना ने की। बैठक में पुलिस अधीक्षक लाहौल-स्पीति शिवानी मेहला, विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक शिवानी मेहला ने बताया कि वॉकाथॉन का मुख्य उद्देश्य युवाओं सहित समाज के सभी वर्गों को चिट्टा और अन्य नशीले पदार्थों के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक करना है। उन्होंने कहा कि नशा केवल व्यक्ति ही नहीं बल्कि परिवार और समाज की नींव को भी प्रभावित करता है, इसलिए हर नागरिक का दायित्व है कि वह नशामुक्त समाज के निर्माण में अपना योगदान दे।
उन्होंने सभी सरकारी विभागों, शैक्षणिक संस्थानों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, पंचायत प्रतिनिधियों, महिला मंडलों, युवक मंडलों एवं स्वयंसेवी संगठनों से इस अभियान में सक्रिय भागीदारी का आह्वान किया।
रैली में भाग लेने वाले प्रतिभागियों के लिए क्यूआर कोड स्कैनिंग के माध्यम से ई-प्रमाणपत्र प्रदान किए जाएंगे ।
उन्होंने बैठक में उपस्थित सभी विभागाध्यक्षों से वॉकाथॉन को सफल बनाने हेतु पूर्ण सहयोग देने की अपील की तथा सामूहिक रूप से जिला को नशामुक्त बनाने के लिए जागरूकता अभियान को जन-आंदोलन के रूप में आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।


कोई टिप्पणी नहीं