वीरता का सम्मान, नशा-मुक्त समाज का निर्माण”- राहुल शर्मा - Smachar

Header Ads

Breaking News

वीरता का सम्मान, नशा-मुक्त समाज का निर्माण”- राहुल शर्मा

 वीरता का सम्मान, नशा-मुक्त समाज का निर्माण”- राहुल शर्मा

 


नूरपुर : विनय महाजन /

आईडिया ऑफ़ भारत फाउंडेशन द्वारा नूरपुर क्षेत्र में एक व्यापक जन-जागरण अभियान प्रारंभ किया जा रहा है जिसका उद्देश्य नूरपुर का नाम बदलकर “शहीद वज़ीर राम सिंह पठानिया नगर” रखना और समाज को नशा-मुक्त बनाना है। यह अभियान न केवल क्षेत्र के गौरवशाली इतिहास को पुनर्जीवित करने का प्रयास है l बल्कि समाज में देशभक्ति, स्वाभिमान और जनजागरूकता की भावना को भी प्रबल करने का संकल्प है। यह जानकारी संस्था के अध्यक्ष राहुल शर्मा ने मिडिया को संबोधित करते हुए कहा कि इस अभियान के तहत फाउंडेशन की टीमें गाँव-गाँव जाकर लोगों से संवाद स्थापित करेंगी और उन्हें इस ऐतिहासिक नाम परिवर्तन के समर्थन में समर्थन फॉर्म भरने के लिए प्रेरित करेंगी। इन समर्थन फॉर्मों के माध्यम से एकत्र की गई जनता की भावनाएँ और सुझाव प्रशासन एवं राज्य सरकार तक पहुँचाए जाएंगे, ताकि यह आवाज़ एक सशक्त जनमत के रूप में उभरे।इसके साथ-साथ संस्था द्वारा “नशा मुक्त नूरपुर अभियान” भी चलाया जाएगा। इस अभियान का उद्देश्य युवाओं और समाज के सभी वर्गों को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत कराना और उन्हें स्वस्थ, सकारात्मक और राष्ट्रनिर्माण की दिशा में प्रेरित करना है। संस्था की टीमें गाँवों, कस्बों और मोहल्लों में जाकर नशा-मुक्ति संबंधी जनजागरण करेंगी और युवाओं को खेल, शिक्षा और समाज सेवा में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रोत्साहित करेंगी।इस जन-जागरण अभियान के दौरान फाउंडेशन सामाजिक संस्थाओं, संत समाज, महिला मंडलों, यूथ क्लबों और स्वयंसेवी संगठनों से भी सहयोग प्राप्त करेगा। संस्था का मानना है कि समाज के हर वर्ग की सहभागिता से ही यह अभियान जन-आंदोलन का रूप ले सकता हैl इस मोके पर आईडिया ऑफ़ भारत फाउंडेशन ने सभी नागरिकों से अपील की है कि वे इस ऐतिहासिक प्रयास में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें l समर्थन फॉर्म भरें और नूरपुर को उसका गौरवपूर्ण नाम “शहीद वजीर राम सिंह पठानिया नगर” दिलाने के साथ-साथ समाज को नशा-मुक्त बनाने में योगदान दें। जिसका उद्देश्य है “एक सशक्त, नशा-मुक्त और राष्ट्रभक्ति से प्रेरित समाज का निर्माण।” इस पत्रकार वार्ता में रिटायर कैप्टन दलेर सिंह पठानिया, अंकुश शर्मा, दिगम्बर शर्मा, शुभम चौहान आदि उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं