राजकीय आर्य महाविद्यालय नूरपुर में “नशीले पदार्थों की आदत व उनसे बचाव” विषय पर व्याख्यान का आयोजन - Smachar

Header Ads

Breaking News

राजकीय आर्य महाविद्यालय नूरपुर में “नशीले पदार्थों की आदत व उनसे बचाव” विषय पर व्याख्यान का आयोजन

 राजकीय आर्य महाविद्यालय नूरपुर में “नशीले पदार्थों की आदत व उनसे बचाव” विषय पर व्याख्यान का आयोजन

 


नूरपुर : विनय महाजन /

राजकीय आर्य महाविद्यालय नूरपुर में “नशीले पदार्थों की आदत व उनसे बचाव” विषय पर व्याख्यान का आयोजन महाविद्यालय के कार्यकारी प्राचार्य डॉ दिलजीत सिंह तथा एंटी ड्रग एवं एंटी स्क्वायड समिति के संयोजक व सदस्यों डॉ अनिल कुमार, डॉ रोहित कुमार तथा प्रो मोनिका चौधरी द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में  ओम प्रकाश शर्मा पूर्व अधीक्षक व एडिशनल डायरेक्टर (इंटेलिजेंस एंड ऑप्रेशंस) नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ज़ोनल कार्यालय, चंडीगढ़ ने विशेषज्ञ के तौर पर शिरकत की l विशेषज्ञ द्वारा नशीले पदार्थो की आदत व उनकी रोकथाम बारे विभिन्न प्रकार की जानकारी जैसे की नशीले पदार्थों के प्रकार भांग, चरस, गांजा, हीरोइन, ब्राउन शुगर, फेंटानिल आदि व उनके दुष्प्रभाव , नशीले पदार्थों से जुड़े व्यापार व उनकी खेती करना जैसे कि पाकिस्तान, ईरान व अफगानिस्तान आदि देशों में जहां से नशीले पदार्थों की स्मगलिंग करना, नशीले पदार्थों का आतंकवाद के साथ विशेष संबंध व हिमाचल प्रदेश में नशीले पदार्थों से जुड़े देसी व विदेशी नागरिकों की धर पकड़, कल्लू के मनाली, मलाणा तथा अन्य जिलों में उसकी खेती करने वालों को पकड़ कर उन्हें सजा दिलवाना व pयूएनओ मे इस व्यापार के बारे में मुद्दा उठाना तथा इन पदार्थों की आदत से बचने के विभिन्न उपायों बारे अपने विचार विद्यार्थियों के साथ सांझा किये। उन्होंने विद्यार्थियों को इन पदार्थों के सेवन से सावधान रहने व उनके दुष्परिणामों के बारे जागरूक होने के लिए विशेष जोर दिया । इस कार्यक्रम के दौरान विशेषज्ञ द्वारा विद्यार्थियों से नशीले पदार्थो से संबंधित विभिन्न प्रकार के प्रश्न भी पूछे गए जिनके विद्यार्थियों ने सकारात्मक जवाब दिए । इस दौरान कार्यकारी प्राचार्य डॉ दिलजीत सिंह द्वारा भी विद्यार्थियों को संबोधित कर उन्हें नशीले पदार्थों के बारे में जागरूक रहने व इससे बचने हेतु अपने साथियों व समाज के अन्य लोगों को भी जागृत रहने के बारे विशेष संदेश दिया । कार्यक्रम के बाद विद्यार्थियों ने अपनी फीडबैक प्रतिक्रिया में इस कार्यक्रम को जानकारी से भरपूर, नशीले पदार्थों से बचाव हेतु जागरूक करने वाला व आवश्यक बताया और भविष्य में इस तरह के कार्यक्रमों की आयोजन की इच्छा जताई । कार्यक्रम के अंत में डॉ अनिल कुमार द्वारा विशेषज्ञ, शिक्षकों व सभी विद्यार्थियों का धन्यवाद कर उनका आभार व्यक्त किया।

कोई टिप्पणी नहीं