जरोट में हरे पेड़ों के कटने का वीडियो सामने आने पर पर्यावरण प्रेमी ने मांगी कार्रवाही - Smachar

Header Ads

Breaking News

जरोट में हरे पेड़ों के कटने का वीडियो सामने आने पर पर्यावरण प्रेमी ने मांगी कार्रवाही

 जरोट में हरे पेड़ों के कटने का वीडियो सामने आने पर पर्यावरण प्रेमी ने मांगी कार्रवाही


फतेहपुर : बलजीत ठाकुर /

आपको बता दें बन परिक्षेत्र नगरोटा के जरोट क्षेत्र में हरे पेड़ों के कटने का वीडियो बीते दिन से खूब वायरल हो रहा है .

वीडियो वायरल होने उपरांत शुक्रवार को पर्यावरण प्रेमी मिलखी राम शर्मा कैमरे के सामने आये व उन्होने उक्त पेड़ कटान पर कार्रवाही क़ी मांग कर डाली है.

साथ ही बन बिभाग को चेतावनी भी दी है कि प्रतिबंधित पेड़ काटने बालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज नहीं करवाई तो उन्हें बिभाग के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवानी पड़ेगी.

कहा बीते दो दिन पूर्व उन्होने एसडीएम कोर्ट फतेहपुर के समीप आरा चलने क़ी आबाज सुनी थी जिसकी जानकारी विभाग को दी गईं जिस पर उक्त आरे को बंद करवाया तो वहीं बीते दिन जरोट क्षेत्र में हरे पेड़ कटने क़ी जानकारी मिली थी.

जिस पर जब बिभाग से सम्पर्क किया तो उन्होने काफ़ी पेड़ो को कटने से बचा लिया.

कहा कुछ रसूखदार लोगों ने बन बिभाग क़ी ठेकेदारी का लाइसेंस ले रखा हैं.

जिसकी आड़ में वह प्रतिबंधित पेड़ो पर भी आरा चलाने से पीछे नहीं हट रहे हैं.

उन्होने बिभाग को चेतावनी दी कि जल्द हरे पेड़ों पर आरा चलाने बालों के खिलाफ कार्रवाही करें अन्यथा बिभाग के खिलाफ कार्रवाही अमल में लानी पड़ेगी.

वहीं इसी बिषय पर जब बन परिक्षेत्र अधिकारी मिस्टर सैनी के साथ शाम 6 बजे फोन पर बात क़ी तो उन्होने कहा वह आजकल छुट्टी पर हैं.

व मंगलवार को ड्यूटी ज्वाइन करने उपरांत छानबीन कर ही कुछ बता सकते हैं.

कोई टिप्पणी नहीं