राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गनोह में विशेष एन.एस.एस. शिविर के अंतर्गत विविध कार्यक्रम आयोजित
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गनोह में विशेष एन.एस.एस. शिविर के अंतर्गत विविध कार्यक्रम आयोजित
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गनोह
ज्वाली : राजेश कतनौरिया /
29 अक्तूबर 2025 से 04 नवम्बर 2025 तक चल रहे सात दिवसीय विशेष एन.एस.एस. शिविर के अंतर्गत विविध गतिविधियाँ आयोजित की जा रही हैं।
शिविर के चौथे दिन डॉ. संजीव कुमार ने विद्यार्थियों को स्वास्थ्य एवं स्वच्छता (Health and Hygiene) विषय पर एक विशेष व्याख्यान दिया। इस अवसर पर सभी एन.एस.एस. स्वयंसेवकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान प्रधानाचार् य शशि पाल ने विद्यार्थियों को स्वच्छ और स्वस्थ रहने के महत्व पर विस्तृत रूप से प्रेरित किया।
वहीं, शिविर के तीसरे दिन श्री कुलभूषण डोगरा ने विद्यार्थियों को वेस्ट मैनेजमेंट (कचरा प्रबंधन) के विषय में जागरूक किया तथा पर्यावरण संरक्षण के लिए उपयोगी सुझाव दिए।
इन सभी कार्यक्रमों में एन.एस.एस. कार्यक्रम अधिकारी राजेश , मीनाक्षी सहित विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।
प्रधानाचार्य श्री शशि पाल ने विद्यार्थियों के उत्साह की सराहना करते हुए शिविर की सफलता हेतु शुभकामनाएँ दीं और डॉक्टर संजीव कुमार का इस विशेष कैंप में अपना बहुमूल्य सहयोग देने के लिए धन्यवाद किया।


कोई टिप्पणी नहीं