राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गनोह में सात दिवसीय विशेष एन.एस.एस. शिविर का उत्साहपूर्वक समापन - Smachar

Header Ads

Breaking News

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गनोह में सात दिवसीय विशेष एन.एस.एस. शिविर का उत्साहपूर्वक समापन

 राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गनोह में सात दिवसीय विशेष एन.एस.एस. शिविर का उत्साहपूर्वक समापन


राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गनोह में आज सात दिवसीय विशेष एन.एस.एस. शिविर का समापन समारोह बड़े ही उत्साहपूर्वक आयोजित किया गया। इस शिविर का शुभारंभ कार्यकारी प्रधानाचार्य  शशि पाल शर्मा द्वारा 29 अक्तूबर 2025 को किया गया था।

समापन अवसर पर स्कूल प्रबंधन समिति (एस.एम.सी.) के अध्यक्ष  अजय कुमार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे तथा उन्होंने सात दिवसीय शिविर के समापन समारोह की अध्यक्षता की।

प्रधानाचार्य  शशि पाल शर्मा ने बताया कि इस विशेष शिविर में कुल 50 विद्यार्थी स्वयंसेवक भाग ले रहे थे। शिविर के दौरान स्वयंसेवियों ने स्वच्छता अभियान, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, एक पेड़ माँ के नाम, मादक पदार्थों के दुष्प्रभाव, करियर काउंसलिंग, तथा आपदा प्रबंधन में हिमाचल की भूमिका जैसे विषयों पर विभिन्न विशिष्ट अतिथियों से जानकारी प्राप्त की।

शिविर के छठे दिन एन.डी.आर.एफ. टीम के सब-इंस्पेक्टर अमित कुमार एवं उनकी टीम ने विद्यार्थियों को आपदा प्रबंधन विषय पर जागरूक किया। उन्होंने आपदा के समय किए जाने वाले बचाव कार्यों का व्यावहारिक प्रदर्शन (Demonstration) किया और विद्यार्थियों को सी.पी.आर. (CPR) देने की विधि तथा चोट लगने पर प्राथमिक उपचार के उपायों की जानकारी दी।

इसी दिन शाम के सत्र में ए.एस.आई. भागा राम (पुलिस विभाग) ने विद्यार्थियों को यातायात नियमों के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की तथा सड़क सुरक्षा के लिए आवश्यक सावधानियाँ बताईं।

इस अवसर पर प्रधानाचार्य  शशि पाल शर्मा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें एन.डी.आर.एफ. और पुलिस विभाग द्वारा बताए गए महत्वपूर्ण बिंदुओं पर अमल करते हुए स्वयं और समाज की सुरक्षा में योगदान देना चाहिए।

समापन समारोह में स्वयंसेवियों ने एन.एस.एस. गीत के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की और इसके उपरांत एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय गान के साथ किया गया।

एन.एस.एस. कार्यक्रम अधिकारी  राजेश समकड़िया एवं  मीनाक्षी ने बताया कि सभी स्वयंसेवियों ने विद्यालय परिसर में रहकर निर्धारित समयसारिणी के अनुसार विविध गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी की। इस सात दिवसीय शिविर का उद्देश्य विद्यार्थियों में व्यक्तित्व निर्माण, आपसी सहयोग एवं सद्भावना, राष्ट्रप्रेम तथा अनुशासन की भावना विकसित करना था, जिसे विद्यार्थियों ने पूर्ण निष्ठा से निभाया।

इस अवसर पर  कुलभूषण डोगरा,  अंकुश धीमान,  सतीश कुमार,  सुमन कुमारी,  रशपाल,  नरेंद्र,  राकेश,  जगमोहन , अमित एवं  परमजीत सहित विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा। 

कोई टिप्पणी नहीं