हारचकियाँ में राजू बहरूपिया कर रहा लोगों का मनोरंजन।
हारचकियाँ में राजू बहरूपिया कर रहा लोगों का मनोरंजन।
शाहपुर : जनक पटियाल /
जिला काँगड़ा के तहत उप मंडल शाहपुर के तहत चंगर क्षेत्र की पंचायत हारचकियाँ में आजकल राजू बहरुपिया लोंगो का खुब मनोरंजन कर रहा है जो लोंगो को नारद,केवट,करूड सिंह, भैरव के भेष बनाकर गली मौहले में दस्तक दे रहा है मीडिया से बात करते बहरुपिया राजू ने बताया कि वे राजस्थान का रहने वाला है और वे लगातार कई वर्षो से हिमाचल में बहरुपिया बनकर लोंगो का मनोरंजन कर रहा है उंन्होने कहा कि ये उनका पुश्तैनी पेशा है और अब डिजिटल युग आने से ये काम भी विलुप्त होने कि कगार पर है जिससे उन्हे भी रोटी के लाले पड़ जायेंगे। काबिलगौर हो कि बहरूपिया समाज द्वारा काली माता, हनुमान , श्रीकृष्ण, गणेश, नारद , पागल स्वांग, चोर-सिपाही, डाकू, आदि के स्वांग इनकी कला के आकर्षण केन्द्र रहते हैं। अब संरक्षण के अभाव मे धीरे-धीरे यह कला लुप्त होने के कगार पर है। इस बहरूपिया कला को आज के समय संरक्षण व प्रोत्साहन की दरकार है।राजू बहुरूपिया का कहना है कि यदि उनकी कला को प्रोत्साहन मिले तो उनके बीते हुए दिन वापस लौट सकते हैं।


कोई टिप्पणी नहीं