ठाकुरद्वारा में घर मे मिला शव,पुलिस ने कब्जे में लेकर शव को भेजा टांडा।
ठाकुरद्वारा में घर मे मिला शव,पुलिस ने कब्जे में लेकर शव को भेजा टांडा।
शाहपुर : जनक पटियाल /
पुलिस थाना काँगड़ा के अंतर्गत पड़ती पुलिस चौकी लंज के तहत आज ठाकुरद्वारा में आज उस वक्त सनसनी का माहौल हो गया जब गांव धमाला के एक घर के कमरे से लाश बरामद हुई, हालांकि पुलिस ने प्राथमिक जांच में मरने वाले शख्स की जानकारी जुटा ली है और इस पूरे मामले को आम मौत की लिहाज़ से ही पाया है, बावजूद इसके पुलिस पोस्टमार्टम के बाद ही इस पूरे मामले की गंभीरता पर कुछ कह पायेगी, इस बाबत जानकारी साझा करते हुए डीएसपी काँगड़ा अंकित शर्मा ने बताया कि आज दोपहर बाद पुलिस चौकी सूचना मिली कि धमाला निवासी अशोक कुमार आज सुबह से कहीं भी दिखे नहीं है। ऐसे में पुलिस ने अशोक कुमार के भाइयों की मदद से जब घर पर जाकर दस्तक दी और अशोक कुमार का कमरा खोलने का प्रयास किया तो अशोक कुमार ने अंदर से कोई रिस्पॉन्स नहीं दिया नतीजतन पुलिस ने धक्का देकर दरवाजे को खोला और जब अंदर घुसे तो कमरे में फर्श पर अशोक कुमार का शरीर मृत हालत में बरामद हुआ, पुलिस ने प्राथमिक जांच में पाया कि शरीर पर कोई भी चोट का निशान नहीं है पुलिस ने तुरंत शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच शुरू कर दी है, उंन्होने बताया कि अशोक के परिजनों से बातचीत में पता चला है कि अशोक 50 वर्षीय है तथा पत्नी व बच्चे करीबन 10 साल पहले छोड़कर चले गए थे।पहली नज़र में ये मौत प्राकृतिक ही नजर आ रही है बाकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चल पायेगा


कोई टिप्पणी नहीं