देहरी कॉलेज के एक क्लास रूम में निकला साँप, वीडियो आया सामने
देहरी कॉलेज के एक क्लास रूम में निकला साँप, वीडियो आया सामने
वीडियो आया सामने
आपको बता दें वजीर राम सिंह राजकीय महाविद्यालय देहरी के एक क्लास रूम में सांप निकला,
जिसका वीडियो बुधवार सुबह 8 बजे सामने आया.
जिसमे एक शख्स ने अपनी जान जोखिम में डाल सांप को एक बाल्टी में कैद कर सुरक्षित जंगल में छोड़ा,
वायरल वीडियो की जब मिडिया द्वारा सूत्रों के हबाले से जानकारी हासिल की तो पता चला कि जोखिम में जाम डाल सांप को पकड़ कर सुरक्षित जंगल में छोड़ने बाले शख्स का नाम अनिल कुमार सपुत्र पर्यावरण प्रेमी मिलखी राम शर्मा निबासी पल्ली निकला.
जोकि उक्त महाविद्यालय में इतिहास बिषय के प्राध्यापक हैं.
वहीं जब उक्त घटनाक्रम पर प्राध्यापक अनिल कुमार के साथ बात की तो उन्होने बताया बीते दिन संगीत बिषय के क्लास रूम में एक सांप विद्यार्थियों ने देखा जिसकी जानकारी उन्होने तुरंत मुझे दी जिस पर मैंने बड़ी मशक्क्त के बाद साँप को बाल्टी में सुरक्षित डालकर साथ ही लगते जंगल में छोड़ दिया है.
वहीं उक्त सारी प्रक्रिया का किसी विद्यार्थी द्वारा वीडियो बना डाला.
वहीं ज्यादा जानकारी जुटाने पर पता चला की प्राध्यापक अनिल कुमार परोपकारी कार्यों में हमेशा अग्रणी रहते हैं.
वहीं समय -समय पर जरूरतमंद बच्चों की सहायता भी करते रहते हैं.
वहीं वीडियो वायरल होने उपरान्त लोग भी अनिल कुमार की हिम्मत की दाद देते हुए खूब प्रशंसा कर रहे हैं.


कोई टिप्पणी नहीं