राजपूत सभा फतेहपुर ने फतेहपुर में बैठक कर पुरानी कार्यकारिणी को किया भंग, - Smachar

Header Ads

Breaking News

राजपूत सभा फतेहपुर ने फतेहपुर में बैठक कर पुरानी कार्यकारिणी को किया भंग,

 राजपूत सभा फतेहपुर ने फतेहपुर में बैठक कर पुरानी कार्यकारिणी को किया भंग,

14 दिसंवर को होगा गठन नई कार्यकारिणी का गठन,


फतेहपुर : बलजीत ठाकुर /

आपको बता दें राजपूत सर्वहित कल्याण सभा फतेहपुर की बैठक रविवार को रेस्ट हाऊस फतेहपुर में सभा प्रधान जगदेव पठानिया की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई,

बैठक दोरान सभा की सदस्यता बढ़ाने पर जोर दिया गया.

बैठक बारे दोपहर बाद एक बजे जानकारी देते हुए सभा प्रधान जगदेव पठानिया ने बताया आज की बैठक में सर्व सहमति से पुरानी कार्यकारिणी को भंग कर आगामी 14 दिसंवर को नई कार्यकारिणी का गठन करने का निर्णय लिया गया.

वहीं सुरजीत जसरोटिया को कार्यकारी प्रधान नियुक्त किया गया.

इस मौक़े पर पूर्व प्रधान रघुबीर पठानिया, नरेंद्र मनकोटिया, जोगिंदर गुलेरिया, बलजीत चम्बियाल, प्रीतम ठाकुर, रणबीर सलारिया, अजय जमवाल, चरणजीत बैद,

 सुजान सिंह, मोहिन्द्र सिंह, जोगिंदर पठानिया,जगदेव सिंह, बलराज गुलेरिया,रविंद्र सिंह, राय सिंह, कमल सिंह, कर्म चंद,सुभाष राणा, करनेल सिंह,जगदेव सिंह, प्रीतम सिंह सहित अन्य उपस्थित रहे.

कोई टिप्पणी नहीं