मनाली में बढ़ रही पर्यटकों की आमद, लेकिन व्यवसायिक गतिविधियों में मंदी का दौर जारी । - Smachar

Header Ads

Breaking News

मनाली में बढ़ रही पर्यटकों की आमद, लेकिन व्यवसायिक गतिविधियों में मंदी का दौर जारी ।

 मनाली में बढ़ रही पर्यटकों की आमद, लेकिन व्यवसायिक गतिविधियों में मंदी का दौर जारी ।


मनाली : ओम बौद्ध /

मनाली के उझी धाटी में अब पर्यटकों की चहल-पहल शुरु हो गई है । लगभग तीन महीनों की लम्बी ख़ामोशी के बाद घाटी में फिर से रौनक लौट रही है । काफी अर्से से बंद पड़ीं रिवर राफ्टिंग, पैराग्लाइडिंग तथा हाॅट एयर बैलून जैसी गतिविधियाँ चलाने वाले व्यवसायी एक बार फिर पर्यटकों की अतिथि देवों भव की तर्ज के लिए कमर कस चुके हैं ।

पैराग्लाइडिंग बुकिंग सैंटर संचालक प्रवीण बौद्ध ने बताया कि गतिविधियां तो शुरु हैं मगर घाटी में आने वाले पर्यटकों में गतिविधियां करने बालों की संख्या कम है । इस वजह से उनका काम अभी मंदा चल रहा है ।

वहीं हॉट एयर बैलून का व्यवसाय करने वाले अमर ठाकुर का कहना है कि पर्यटकों की कम संख्या के चलते प्रतिदिन केवल दो - तीन उड़ानें हो रही हैं और खर्चा निकाल पाना भी मुश्किल हो रहा है । रिवर राफ्टिंग के प्रधान रमेश ठाकुर ने बताया कि बाढ़ के बाद भी मंदी का दौर अभी जारी है l

उझी घाटी के बबेली,रायसन,डोभी ,दवाड़ा,कटराईं, सहित सभी क्षेत्रों में विभिन्न साहसिक पर्यटन गतिविधियां, होटल, रेस्टोरेंट तथा अन्य काम धंधे से जुड़े लोगों ने उम्मीद जताई है कि आने वाले समय में घाटी में पर्यटकों की संख्या में बढ़ोत्तरी होगी और अर्से से मंदी की मार झेल रहे कारोबारियों को राहत मिल सकेगी । अब इन कारोबारियों की नजर दिसंबर माह के लिए टिकी हुई है l जहां मनाली सहित कई इलाकों में लोग नया साल मनाने के लिए आते हैं l

कोई टिप्पणी नहीं