कुल्लू मनाली नेशनल हाईवे पर जाम से स्थानीय लोग व पर्यटक परेशान - Smachar

Header Ads

Breaking News

कुल्लू मनाली नेशनल हाईवे पर जाम से स्थानीय लोग व पर्यटक परेशान

 कुल्लू मनाली नेशनल हाईवे पर जाम से स्थानीय लोग व पर्यटक परेशान 

नेशनल हाईवे बना धूल का गुब्बार 


मनाली : ओम बौद्ध /

कुल्लू मनाली नेशनल हाईवे कई जगह बाढ़ आने के कारण क्षतिग्रस्त हो गया था l नेशनल हाईवे द्वारा कुल्लू से मनाली नेशनल हाईवे को बहाल तो किया जा रहा है मगर दो माह से अधिक समय बीत चुका है इस पर अभी तक मेटलिंग और ब्लैक टॉप नहीं किया गया है l जिस कारण कुल्लू से मनाली के बीच कच्चे रास्तों पर धूल का गुब्बार बना हुआ है l ब्लैक टॉप न होने से कई छोटी गाड़ियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है l जहां पर नेशनल हाईवे द्वारा रोड की फिलिंग की जा रही है वहां से आम आदमी और गाड़ियों का गुजरना दुश्वार हो गया है l डोहलूनाला, 17 मील और आलू ग्राउंड में नेशनल हाईवे द्वारा सड़क को समतल करने का कार्य के चलते जाम की स्थिति बन जाती है जिस कारण पर्यटकों व स्थानीय लोगों को जाम से झूझना पड़ रहा है l मंगलवार सुबह करीब 11 बजे डोहलूनाला में दोनों ओर 2 किलोमीटर तक सैकड़ों वाहन घंटों जाम में फंसे रहे l जिस कारण लोगों और पर्यटकों को भारी परेशानी से गुजरना पड़ा l उतरप्रदेश से आए एक दंपति ने बताया कि मण्डी से मनाली तक जाम की स्थिति बनी हुई है l और कई जगह जाम में फंसना पड़ रहा है उन्होंने कहा कि नेशनल हाईवे द्वारा इन कच्चे सड़कों पर पानी का छिड़काव न होने से पर्यावरण को भी खतरा मंडरा रहा है l धूल भरे रास्तों से चलना स्वास्थ्य के लिए भी खतरा है l स्थानीय लोगों ने बताया कि साथ ही कच्चे रास्तों पर धूल का गुब्बार होने के कारण लोगों के घरों और बाग बगीचों के पौधों को भी भारी नुकसान हो रहा है l स्थानीय बागवान सत पॉल ठाकुर, ज्ञान चंद नेगी, चांद नेगी और खुशहाल ठाकुर ने बताया कि हम ने यहां कार्य कर रहे कर्मचारियों से पानी का छिड़काव करने के लिए आग्रह किया मगर नेशनल हाईवे के कर्मचारियों और अधिकारियों के कान में जूं तक नहीं रेंग रही है लोगों ने नेशनल हाईवे से मांग की है कि जहां भी कार्य हो रहा है वहां पानी का छिड़काव किया जाए मंडी नेशनल हाईवे के परियोजना निदेशक वरुण चारी ने कहा कि मंडी से मनाली क्षतिग्रस्त हाईबे को ठीक किया जा रहा हाय है कुछ जगह मरम्मत का कार्य युद्धस्तर पर जारी है जल्द ही हाईबे को ब्लैक टॉप किया जाएगा

कोई टिप्पणी नहीं