नदी में बहे दवाड़ा के युवक का नहीं मिला कोई सुराग
नदी में बहे दवाड़ा के युवक का नहीं मिला कोई सुराग
पुलिस टीम कर रही हर संभव प्रयास
मनाली : ओम बौद्ध /
लगभग दो महीने पहले ग्राम पंचायत दवाड़ा का 37 वर्षीय युवक बंटी जो व्यास नदी के तेज बहाव में बह कर लापता हो गया था का अभी तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है । हालांकि युवक के रिश्तेदार तथा गांव वासी मिलकर नदी किनारे लगातार खोजबीन कर चुके हैं लेकिन युवक का शव भी अभी तक बरामद नहीं हो पाया है ।
मृतक युवक की पत्नी ज्योति (30 वर्ष) ने जानकारी देते हुए बताया कि दुर्घटना के दिन उसका पति सुबह नदी से लकड़ी लाने के लिए घर से निकला था । उसके साथ गए अन्य युवकों ने बताया कि पैर फिसलने की वजह से युवक नदी के तेज बहाव में बह गया । बताया कि पुलिस थाना पतलीकूहल में भी इस आशय की रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है ।
जयोति ने बताया कि उसका पति मेहनत मजदूरी करके परिवार का भरण- पोषण करता था और परिवार का एकमात्र सहारा था । मृतक के परिवार में पत्नी, एक लड़का 5 साल, लड़की 10 साल तथा मां हैं । उसके जाने से परिवार पर बहुत भारी विपदा आ पड़ी है । पीड़ित परिवार ने सरकार से मदद की गुहार लगाई है । इधर पुलिस थाना प्रभारी इंद्र कुमार ने बताया कि मामला दर्ज किया गया है पुलिस टीम हर तरह ढूंढने का प्रयास कर रही है l


कोई टिप्पणी नहीं