जिप लाइन को पंजीकृत करवाएं पर्यटन कारोबारी : अनुराधा राणा - Smachar

Header Ads

Breaking News

जिप लाइन को पंजीकृत करवाएं पर्यटन कारोबारी : अनुराधा राणा

 जिप लाइन को पंजीकृत करवाएं पर्यटन कारोबारी : अनुराधा राणा 

खेल को इको टूरिज्म के अंतर्गत शामिल करने के लिए जताया सीएम का आभार


मनाली : ओम बौद्ध /

लाहुल स्पीति की विधायक अनुराधा राणा ने कहा कि प्रदेश सरकार की पहल से साहसिक गतिविधि ज़िप लाइन को वैध करने की दृष्टि में कदम उठाया गया है। प्रेस को जारी बयान में उन्होंने कहा कि इससे पूर्व ज़िप लाइन की गतिविधी को वैध करने का कोई विकल्प उपलब्ध नहीं था। जिस कारण पर्यटन से जुड़े लोगों को कई मुश्किलों का सामना करना पड़ता था और किसी हादसे की आशंका में और भी समस्याएं सामने आ सकती थी। विधायक ने कहा कि इस समस्या को सरकार के ध्यान में लाया गया। प्रदेश सरकार ने गंभीरता से विचार करते हुए ज़िप लाइन की गतिविध को वैध करने की दृष्टि से कदम उठाते हुए इसे इको टूरिस्म के अंतर्गत शामिल किया। उन्होंने इस खेल को इको टूरिस्म के अंतर्गत शामिल करने के लिए मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि लोगों के आवेदन प्रस्तुत होते ही प्रशासन को प्राथमिकता में फास्ट ट्रैक में आवेदनों को निपटाने के लिए कहा है। विधायक ने कहा कि जिन आवेदनों की सभी औपचारिकताएं पूर्ण थी उन्हें प्रशासन द्वारा हाल ही में निपटा दिया गया है और शेष बचे आवेदनों को भी जल्द से जल्द निपटाया जा रहा है। विधायक ने कहा कि पंजीकरण करवाने के बाद ही सभी सुरक्षा उपकरणों को ध्यान में रखते हुए ही जिप लाइन गतिविधि को शुरू करें। उन्होंने लाहुल स्पीति प्रशासन को स्थानीय युवाओं के साथ हर संभव पूर्ण सहयोग करने के निर्देश दिए गए हैं।

कोई टिप्पणी नहीं