अवैध खनन के खिलाफ पुलिस की मुहिम रंग लाई। - Smachar

Header Ads

Breaking News

अवैध खनन के खिलाफ पुलिस की मुहिम रंग लाई।

 अवैध खनन के खिलाफ पुलिस की मुहिम रंग लाई।

भंडारित अवैध खनन मटीरियल की आज हुई नीलामी


शाहपुर : जनक पटियाल /

अवैध खनन सामग्री को ट्रक़ों, टिप्परों व ट्रैक्टर ढोने वाले वाहनों के खिलाफ पुलिस चौकी लंज प्रभारी हामिद के नेतृत्व में पुलिस द्वारा छेड़ी गई मुहिम रंग लाई है। आपको बता दें कि पुलिस टीम द्वारा अवैध खनन पर ट्रकों व टिप्परों पर कार्रवाई करते हुए लघु खनिजों को पुलिस चौकी लंज में भंडारित किया गया था।जिसकी आज खनन विभाग व अन्य विभागों के समक्ष नीलामी हुई ।जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक काँगड़ा के दिशा निर्देशों के अनुसार पुलिस टीम द्वारा अवैध खनन करने वाले ट्रक व टिप्पर चालकों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए ने नियमों के तहत चालान कोर्ट में पेश करने के साथ साथ चौकी के समीप मटीरियल को भंडारित करने का कार्य किया जा रहा था। जिसकी जिला खनन अधिकारी द्वारा नीलामी हेतु नोटिफिकेशन जारी की गई है आज पुलिस चौकी लन्ज में भण्डारित खनन सामग्री की खुली नीलामी हुई ।


काबिलेतारीफ हो कि चौकी प्रभारी ने चार्ज संभालते ही क्षेत्र में कानून व्यवस्था,नशा व खनन माफिया पर प्रभावी ढंग के कार्य किया जा रहा है इसी कड़ी में अवैध खनन करने वाले ट्रक व ट्रैक्टरों के चालकों पर कार्रवाई करते हुए लघु खनिजों की पुलिस चौकी के समीप एकत्रीकरण किया जा रहा था। जिसकी अब नीलामी हुई। ऐसी कार्रवाई से अब क्षेत्र में अवैध खनन लगाम लगेगी साथ ही सरकार के राजस्व में भी इजाफा होगा।



कोई टिप्पणी नहीं