जनकल्याणकारी योजनाओं को ठंडे बस्ते में डाला तो सीएम से होगी शिकायत: सन्नी ईपन
जनकल्याणकारी योजनाओं को ठंडे बस्ते में डाला तो सीएम से होगी शिकायत: सन्नी ईपन
तंबाकू मुक्त युवा अभियान में बोले अल्पसंख्यक विभाग के राज्य संयोजक
कहा, गरीबों को अधिक से अधिक लाभ दिलवाएं अधिकारी
नेरचौक : अजय सूर्या /
बल्ह उपमंडल की ग्राम पंचायत सोयरा के डोलंगी गांव में नवदुर्गा वैष्णवी धर्म कल्याण समिति के तत्वावधान में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग मंडी द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री ‘आयरन लेडी’ इंदिरा गांधी के शहीदी दिवस पर तंबाकू निषेध जागरूकता शिविर आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में अल्पसंख्यक विभाग के राज्य संयोजक सन्नी ईपन ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता अखिल भारतीय दलित, पिछड़ा एवं अल्पसंख्यक वर्ग परिषद के महासचिव एवं राज्य प्रवक्ता चमन राही ने की।
मुख्यातिथि सन्नी ईपन ने कहा कि प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएं गरीबों के जीवन में परिवर्तन ला रही हैं, लेकिन कुछ अधिकारी इन योजनाओं को ठंडे बस्ते में डाल रहे हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि ऐसा जारी रहा तो इसकी रिपोर्ट तैयार कर मुख्यमंत्री को सौंपी जाएगी। उन्होंने कहा कि कमजोर तबके के लोगों को सरकार की हर योजना का लाभ मिलना चाहिए।
चमन राही ने अपने संबोधन में कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने बैंकों का राष्ट्रीयकरण कर गरीबों को सशक्त बनाया और भूमिहीनों को भूमि देकर समानता का मार्ग प्रशस्त किया। उन्होंने लोगों से इंदिरा गांधी के आदर्शों पर चलने का आह्वान किया। इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने “इंदिरा गांधी अमर रहे” के नारे लगाए और उनके प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की।
शिविर में डॉ. वैशाली परसीरा (एमएमयू टी प्रभारी), डॉ. ने. चौहान (कृषि विज्ञान केंद्र सुंदरनगर), डॉ. लक्ष्मीकांत शर्मा (वैज्ञानिक), डॉ. प्रितिका (उद्यान प्रसार अधिकारी बल्ह), कार्तिक शर्मा (फार्मेसी अधिकारी), डॉ. आरती सिंह (आत्मा प्रोजेक्ट सहायक तकनीकि प्रबंधक), पूनम (एबीटीएम आत्मा), सुरेश चंदेल (स्वास्थ्य शिक्षक) सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने तंबाकू के दुष्परिणामों व इसके उन्मूलन पर विस्तृत जानकारी दी।
समिति के अध्यक्ष कर्नल हरभजन भाटिया, पुजारिन हंसा देवी, होशियार सिंह, ब्यासा देवी, उर्मिला देवी, राजू, अमन, नागराम सहित अन्य पदाधिकारियों ने मुख्यातिथि व गणमान्य अतिथियों का सम्मान किया।
गौरतलब है कि तंबाकू मुक्त युवा अभियान 27 दिसंबर तक आयोजित किया जाएगा, जिसके तहत विभिन्न गांवों में लोगों को जागरूक किया जाएगा।


कोई टिप्पणी नहीं