देवभूमि क्षत्रिय संगठन सवर्ण मोर्चा ने रूमित सिंह ठाकुर के खिलाफ फैल रही फेक न्यूज को बताया साजिश
सिरमौर से बड़ी खबर — देवभूमि क्षत्रिय संगठन सवर्ण मोर्चा ने रूमित सिंह ठाकुर के खिलाफ फैल रही फेक न्यूज को बताया साजिश
मंडी : अजय सूर्या /
देवभूमि क्षत्रिय संगठन सवर्ण मोर्चा एवं राष्ट्रीय देवभूमि पार्टी के जिला अध्यक्ष ने शनिवार को मीडिया के माध्यम से स्पष्ट किया कि संगठन के वरिष्ठ नेता रूमित सिंह ठाकुर के खिलाफ कुछ न्यूज चैनलों द्वारा फैलाई जा रही “गिरफ्तारी के डर से भागने या छिपने” संबंधी खबरें पूरी तरह निराधार और झूठी हैं।
जिला अध्यक्ष लवली चौहान ने कहा कि “रूमित सिंह ठाकुर न तो किसी से डरते हैं और न ही उन्हें छिपने या भागने की कोई आवश्यकता है। हमें हमारे हिमाचल के न्यायालय पर पूरा भरोसा है—न्याय हुआ है और आगे भी न्याय ही होगा।”
उन्होंने इन खबरों को “शरारती तत्वों की साजिश” बताते हुए कहा कि यह एक सम्माननीय और प्रतिष्ठित व्यक्ति की छवि धूमिल करने का प्रयास है।
वहीं, रूमित सिंह ठाकुर ने स्वयं कहा कि वे पूरी तरह से कानूनी प्रक्रिया का पालन करेंगे और किसी भी आरोप का डटकर सामना करेंगे। उन्होंने अपने समर्थकों से शांति और संयम बनाए रखने की अपील की है।
पार्टी ने प्रशासन और पुलिस से अनुरोध किया है कि जो भी फेक न्यूज चैनल या व्यक्ति झूठा और भ्रामक प्रचार कर रहे हैं, उनके विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में ऐसी अफवाहों पर रोक लग सके।


कोई टिप्पणी नहीं