कुल्लू मनाली नेशनल हाईवे दबाडा चौक पर बेतरतीब वाहनों की पार्किंग से कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा - Smachar

Header Ads

Breaking News

कुल्लू मनाली नेशनल हाईवे दबाडा चौक पर बेतरतीब वाहनों की पार्किंग से कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा

 कुल्लू मनाली नेशनल हाईवे दबाडा चौक पर बेतरतीब वाहनों की पार्किंग से कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा 


मनाली : ओम बौद्ध /

कुल्लू मनाली नेशनल हाईवे पर दवाडा चौक पर बेतरतीब बसों के खड़े होने से कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है l स्थानीय लोगों ने बताया कि इस चौक पर प्रतिदिन सरकारी व निजी बस चालक बीच चौक पर बसें खड़ी कर देते हैं l ज्ञात रहे कि यहां पर चारों ओर से सैकंडों वाहनों और दिन भर सैकंडों लोगों का भी आना जाना इसी चौक से होता है l स्थानीय लोगों ने कई बार यहां पर फ्लाईओवर पुल बनाने की भी गुजारिश की l मगर आज तक नेशनल हाईवे द्वारा न यहां पर चौक बनाया गया न ही फ्लाईओवर न ही चौक पर कोई रेड लाइट लगाई गई है l प्रशासन द्वारा इस चौक पर कैमरा भी लगाए गए हैं मगर फिर भी कई वाहन चालक यहां पर कानून की धज्जियां उड़ा रहे हैं l स्थानीय निवासी राकेश भल्ला, बीर सिंह, नरेश कपूर और देव भट्ट ने बताया कि इस चौक पर रात भर शराबियों का जमावड़ा भी लगा रहता है और दूसरी तरफ तेज रफ्तार वाहनों का आना जाना भी होता है l उन्होंने नेशनल हाईवे से आग्रह किया है कि यहां स्ट्रीट लाइट के साथ, फ्लाईओवर पुल और ट्रैफिक सूचक लाइट का प्रबंध किया जाए l ताकि कोई बड़ी अनहोनी न हो l इधर पुलिस थाना प्रभारी इंद्र कुमार ने बताया कि जल्द ही बेतरतीब खड़े वाहनों और ट्रैफिक नियम की अवहेलना करने वाले चालकों पर शिकंजा कसा जाएगा l

कोई टिप्पणी नहीं