मनाली में रहेगी विद्युत आपूर्ति बाधित
मनाली में रहेगी विद्युत आपूर्ति बाधित
मनाली : ओम बौद्ध /
सहायक अभियंता विद्युत उपमंडल, कटराईं जितेंद्र ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि विद्युत उपमंडल कटराईं के 33/11 केवी सब स्टेशन नग्गर के अन्तर्गत आने वाले 11 केवी रायसन फीडर की आवश्यक मरम्मत और रख रखाव के चलते इस फीडर के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों पतलीकुहल, कटराईं, बशकोला, बाड़ी, जौंगा, छानी, दुआडा व आसपास के इलाकों में 4 नवंबर 2025 मंगलवार को प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक इस फीडर के अंतर्गत आने वाले उपरोक्त क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बन्द रहेगी। 6 नवंबर 2025 वीरवार को 11 केवी बड़ाग्रां फीडर की आवश्यक रख रखाव के चलते इसके अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों 14 मील से 18 मील, रामपुर, कशेरी, बरान, रियाडा, शांगचर, जैंडी, बड़ाग्रां, पनगाँ, हलान-2 व आसपास के इलाकों में प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक इस फीडर के अंतर्गत आने वाले उपरोक्त क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बन्द रहेगी।
सहायक अभियंता ने बताया कि विपरीत मौसम या बारिश के कारण यह कार्य अगले दिन किया जा सकता है। उन्होंने उपरोक्त क्षेत्रों के सभी उपभोक्ताओं से इस दौरान सहयोग करने की अपील की।


कोई टिप्पणी नहीं