23वीं मास्टर्स एथेलेटिक्स चैंपियनशिप में जिला कांगड़ा के चार खिलाड़ी दिखाएंगे अपनी प्रतिभा।
23वीं मास्टर्स एथेलेटिक्स चैंपियनशिप में जिला कांगड़ा के चार खिलाड़ी दिखाएंगे अपनी प्रतिभा।
नूरपुर : विनय महाजन /
नूरपुर 23वीं मास्टर्स एथेलेटिक्स चैंपियनशिप में जिला कांगड़ा के चार खिलाड़ी भाग लेने जा रहें हैं ।
यह 23वीं मास्टर्स एथेलेटिक्स चैंपियनशिप 5 नवम्बर से 09 नवम्बर तक चेन्नई में होने जा रही है ।इस चैंपियनशिप में एशिया के 30 देशों के खिलाड़ी भाग लेंगे और इसका संचालन एशियाई मास्टर्स एथलेटिक्स एसोसिएशन और मास्टर्स एथेलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा किया जाएगा ।
इस मास्टर्स चैंपियनशिप में जिला कांगड़ा से रमेश मडियाल 55+इवेंट 100 मीटर, 200 मीटर और लंबी कूदराजिंदर कुमार राणा 50+इवेंट, ऊंची कूद
शिव कुमार 55+ इवेंट भाला फेंक ,करनैल सिंह 60+ इवेंट शॉट पुट इत्यादि प्रतियोगिता में इंडिया की तरफ से भाग लेंगे। इस मास्टर्स चैंपियनशिप में जिला कांगड़ा के नूरपुर से रमेश मंडियाल बीएसएफ रिटायर्ड डिप्टी कमांडेंट 55+ नेशनल गेम्स में 1 गोल्ड और 2 सिल्वर मेडल अपने नाम कर चुके हैं। यह नूरपुर क्षेत्र के लिए एक बहुत गर्व की बात है रमेश मंडियाल ने इस उम्र में जो अपनी प्रतिभा का जो परिचय दिया है वह सभी वर्ग की आयु के लोगों के लिए एक प्रेरणा स्रोत है।रमेश मंडियाल नूरपुर स्पोर्ट्स क्लब के भी सदस्य है। नूरपुर स्पोर्ट्स क्लब के अध्यक्ष अंकित सूरी और श्री बृजराज स्पोर्ट्स क्लब के अध्यक्ष पंकज शर्मा और सभी क्लब सदस्यों ने रमेश सिंह मंडियाल को अच्छा प्रदर्शन कर के लिए शुभकामनाएं दी हैl





कोई टिप्पणी नहीं