जवाहर लाल नेहरू महाविद्यालय हरिपुर मनाली में आयोजित सरदार पटेल विश्वविद्यालय की प्रथम वॉलीबॉल प्रतियोगिता - Smachar

Header Ads

Breaking News

जवाहर लाल नेहरू महाविद्यालय हरिपुर मनाली में आयोजित सरदार पटेल विश्वविद्यालय की प्रथम वॉलीबॉल प्रतियोगिता

 जवाहर लाल नेहरू महाविद्यालय हरिपुर मनाली में आयोजित सरदार पटेल विश्वविद्यालय की प्रथम वॉलीबॉल प्रतियोगिता में एडीएम कुल्लू अश्विन कुमार ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत


 

मनाली : ओम बौद्ध /

जवाहर लाल नेहरू महाविद्यालय हरिपुर मनाली में आयोजित सरदार पटेल विश्वविद्यालय की प्रथम वॉलीबॉल प्रतियोगिता में एडीएम कुल्लू अश्विन कुमार ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की ।महाविद्यालय प्राचार्या डॉ शेफाली ने मुख्यातिथि को पुष्प गुच्छ दे कर सम्मानित किया ।

कार्यक्रम अधिकारी प्रो ज्योति बाला ने बताया कि हरिपुर महाविद्यालय में आयोजित इस प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग में 16 व महिला वर्ग में 11 टीमों ने भाग लिया ।

तीन दिवसीय इस प्रतियोगिता में सभी खिलाड़ियो ने बेहतरीन प्रदर्शन किया ।

एडीएम कुल्लू  अश्विन ने वॉलीबॉल पुरुष वर्ग प्रतियोगिता में संधोल महाविद्यालय को प्रथम स्थान, बल्लभ महाविद्यालय को दूसरा स्थान व जवाहर लाल नेहरू महाविद्यालय हरिपुर मनाली को तीसरा स्थान प्राप्त करने पर सभी खिलाड़ियों को ट्रॉफी व मेडल दे कर सम्मानित किया ।

वॉलीबॉल महिला वर्ग प्रतियोगिता में एलएमएसएम सुंदरनगर को प्रथम स्थान, बल्लभ महाविद्यालय मंडी को दूसरा स्थान व महाविद्यालय कुल्लू को तीसरा स्थान प्राप्त करने पर सभी महिला खिलाड़ियों को ट्रॉफी व मेडल दे कर सम्मानित किया मुख्यातिथि अश्विन कुमार ने सफल कार्यक्रम के लिए महाविद्यालय हरिपुर मनाली की सराहना करते हुए कहा की ऐसे कार्यक्रमों की क्षेत्र में बहुत आवश्यकता है । खेल विद्यार्थियों को अच्छी सेहत तो देता है साथ ही नशे से दूर रखता है । उन्होंने कहा की डॉ शेफाली और उनकी समस्त टीम बधाई की पात्र है ।महाविद्यालय में विद्यार्थियों के उत्थान के लिए ऐसे कार्यक्रम होते रहने चाहिए । कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रम अधिकारी प्रो ज्योति बाला ने विश्वविद्यालय से आए हुए पर्यवेक्षक डॉ ओम प्रकाश, टेक्निकल ऑफिसियल  नवल, प्रो मनोज,प्रियंका,जितेन्द्र, रवि,गौतम, निधि,देवी सिंह,ऋत्विक, बालमुकुंद, कीर्ति, विनय, नरेन्द्र व अमित  का धन्यवाद किया।

साथ ही हरिपुर आने पर सभी टीमों का और टीम इंचार्जेस का, कार्यक्रम को सफल बनाने पर महाविद्यालय के संपूर्ण स्टाफ का और सभी विद्यार्थियों का धन्यवाद किया जिन्होंने दिन रात मेहनत करके इस कार्यक्रम को सफल बनाया।

कोई टिप्पणी नहीं