जिला अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ, चंबा की बैठक संपन्न
जिला अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ, चंबा की बैठक संपन्न
चंबा : जितेन्द्र खन्ना /
जिला अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ चंबा की बैठक श्री अजय जरयाल पूर्व जिला अध्यक्ष की अध्यक्षता में आज दिनांक 12 11.2025 को बचत भवन चंबा में संपन्न हुई जिसमें जिला चंबा के विभिन्न विभागो से लगभग 300 कर्मचारियों ने भाग लिया । सर्वप्रथम अजय जरयाल द्वारा सरकारी सेवा से सेवानिवृत होने पर जिला अध्यक्ष के पद से त्यागपत्र दिया गया तदोपरांत बैठक में निम्नलिखित मदों पर विस्तृत चर्चा की गई :-
1.जिला कार्यकारिणी के रिक्त पदों को भरना व कार्यकारिणी के विस्तार
2. दिनांक 20.11.2025 को हिमाचल प्रदेश, अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ का स्थापना दिवस जिला चंबा मुख्यालय में मनाने बारे विचार
3. कर्मचारियों की विभिन्न समस्याओं पर विचार
4. जिला मुख्यालय में निर्माणाधीन एन० जी० ओ० भवन का निर्माण कार्य मुकम्मल करवाने बारे विचार
5. विस्तृत विचार विमर्श उपरांत निम्नलिखितानुसार नई कार्यकारिणी का गठन किया गया :-
1. प्रवीण कुमार मेहता, जिला नाजर, उपायुक्त कार्यालय चंबा, अध्यक्ष
2. नरेश शर्मा, जल शक्ति विभाग,वरिष्ठ उपाध्यक्ष
3. परीक्षित धवन, शिक्षा विभाग, महासचिव
4. पवन राणा, अग्निशमन विभाग, मुख्य सलाहकार
5. भूपेंद्र ठाकुर, शिक्षा विभाग, अध्यक्ष सिटी यूनिट चंबा
6. रमेश अत्री, तकनीकी शिक्षा विभाग, उपाध्यक्ष
7. विनोद कुमार, आयुष विभाग, उपाध्यक्ष
8. आशीष ठाकुर, कनिष्ठ अभियंता जल शक्ति विभाग, उपाध्यक्ष
9. कमलेश कुमार, वन विभाग, उपाध्यक्ष
10. श्री सी०आर० भारद्वाज, शिक्षा विभाग, कानूनी सलाहकार
11. नीरज कपूर ग्रामीण विकास विभाग, सलाहकार
12. सुशील कुमार सल्होत्रा, उपायुक्त कार्यालय चंबा, मुख्य प्रेस सचिव व जिला प्रवक्ता
13. अनिल कुमार, एक्साइज एंड टैक्सेशन विभाग, कोषाध्यक्ष
14. संदीप कुमार, जल शक्ति विभाग, सह कोषाध्यक्ष
15. केवल कृष्ण, आयुष विभाग, संयुक्त सचिव
16. कनवीर शर्मा शिक्षा विभाग, संयुक्त सचिव
नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष प्रवीण कुमार मेहता द्वारा उपस्थित कर्मचारियों का उन्हें जिला अध्यक्ष बनाने पर आभार व्यक्त किया गया । उन्होंने आश्वासन दिया कि वह कर्मचारी हित में पूर्व की भांति आगामी भविष्य में भी कार्यरत रहेंगे । उन्होंने जिला के समस्त विभागों के कर्मचारीयों से अनुरोध किया कि वह अपनी अपनी समस्याओं को लिखित व मौखिक रूप से उन्हें प्रेषित करें जिनका संबंधित विभागाध्यक्षों से मिलकर के यथासंभव हल किया जाएगा । उन्होंने सरकार से अनुरोध किया कि कर्मचारियों के हित में निर्णय ले करके उन्हें विभिन्न वित्तीय तथा अन्य लाभ समय पर प्रदान किए जाएं कथा कर्मचारी हित में उचित निर्णय लेकर के हिमाचल कर्मचारियों को लाभान्वित करें ।


कोई टिप्पणी नहीं