मनाली डीपीएस स्कूल ने सम्मानित किए मेधावी छात्र
मनाली डीपीएस स्कूल ने सम्मानित किए मेधावी छात्र
स्कूल में धूमधाम से मनाया गया वार्षिकोत्सव ,बच्चों ने दी रंगारंग प्रस्तुति
मनाली : ओम बौद्ध /
दिल्ली पब्लिक स्कूल मनाली ने धूमधाम से वार्षिकोत्सव मनाया। स्कूल प्रबंधन ने पढ़ाई खेलकूद व अन्य गतिविधियों में आगे रहने वाले मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित कर उनका होंसला बढ़ाया। स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही। छात्रों ने विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। विद्यार्थियों ने नाटक, नृत्य (हिमाचली नाटी, पंजाबी भांगड़ा, गुजराती, मराठी और हरियाणवी नृत्य और अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत के खूब वाहवाही लूटी। इस उत्सव में स्कूल की निदेशक कविता सुखराम नेगी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुई। उन्होंने दीप प्रज्वलित कर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की विधिवत शुरुआत की। मुख्य अतिथि ने कहा कि डीपीएस सोसायटी की तरफ से शिक्षा जगत में विशेष आयाम स्थापित किए गए हैं, जो बच्चों की सराहनीय प्रदर्शन की बदौलत संभव हुआ है। उन्होंने विद्यालय की उपलब्धियों की सराहना करते हुए बच्चों से जीवन में लक्ष्य तय करके आगे बढ़ने का आह्वान किया। प्रधानाचार्य अरविंदर सिंह बाली ने छात्रों की शैक्षणिक और खेलकूद प्रतियोगिताओं में उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि स्कूल के परिणाम व खेल प्रतियोगिताओं में बच्चों की प्रतिभा ने अपनी अलग पहचान बनाई है। उन्होंने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने के लिए मुख्य अतिथि सहित सभी अभिभावकों व अध्यापकों का आभार जताया। बेहतर कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया गया।


कोई टिप्पणी नहीं