कुठेड़-ज्वाली मार्ग पर धूल से लोग परेशान, कंपनी पर लापरवाही के आरोप
कुठेड़-ज्वाली मार्ग पर धूल से लोग परेशान, कंपनी पर लापरवाही के आरोप
ज्वाली : राजेश कतनौरिया /
उपमंडल कोटला के अधीन कुठेड़-ज्वाली मार्ग पर सनराइज़ एंटरप्राइज़ प्राइवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा सड़क निर्माण कार्य जारी किया था लेकिन सड़क को उखाड़ने के बाद में कार्य बंद कर दिया मार्ग पर उठ रही धूल और मिट्टी से स्थानीय लोगों का जीना दुश्वार हो गया है रोज़गार पर जाने वाले लोगों और स्कूल के बच्चों को रोज़ाना धूल मिट्टी खानी पड़ रही है जिससे स्वास्थ्य पर भी असर पड़ रहा है लोगों ने बताया कि कंपनी की ओर से पानी का छिड़काव तक नहीं किया जा रहा जिसके कारण पूरे क्षेत्र में धूल का गुबार बना रहता है स्थानीय निवासियों ने प्रशासन से कंपनी को निर्देश जारी करने की मांग की है कि नियमित रूप से पानी का छिड़काव किया जाए ताकि लोगों को राहत मिल सके
इस संबंध में कुठेड़ व्यापार मंडल अध्यक्ष पवन धीमान ने कहा कि कंपनी द्वारा की जा रही लापरवाही जनता के स्वास्थ्य से खिलवाड़ है उन्होंने कहा कि कई बार कंपनी को पानी का छिड़काव करने के लिए कहा गया लेकिन स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ उन्होंने प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि यदि कंपनी जल्द सुधार नहीं करती तो स्थानीय लोग आंदोलन करने को विवश होंगे
वहीं वीडीसी सदस्य सुरेंद्र कुमार ने कहा कि ग्रामीणों की शिकायत वाजिब है कंपनी को कई बार मौखिक रूप से चेताया जा चुका है कि सड़क पर नियमित रूप से पानी का छिड़काव करें ताकि धूल से लोगों को परेशानी न हो उन्होंने कहा कि यदि अब भी कंपनी लापरवाही बरतती है, तो पंचायत प्रशासन की ओर से लिखित कार्रवाई की जाएगी !


कोई टिप्पणी नहीं