प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना से एक लाख पचास हजार महिलाओं को मिल रहा लाभ: गोविंद सिंह ठाकुर - Smachar

Header Ads

Breaking News

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना से एक लाख पचास हजार महिलाओं को मिल रहा लाभ: गोविंद सिंह ठाकुर

 प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना से एक लाख पचास हजार महिलाओं को मिल रहा लाभ: गोविंद सिंह ठाकुर 


मनाली : ओम बौद्ध /

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 3.0 का शुभारंभ देश की माताओं और बहनों के लिए केंद्र सरकार की संवेदनशील सोच और सशक्त नीतियों का प्रतीक है, जिसने करोड़ों परिवारों के जीवन में वास्तविक बदलाव लाया है। यह बात भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने जारी प्रेस व्यान में इस योजना के शुभारंभ पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी का धन्यवाद व्यक्त करते हुए कही। उन्होंने प्रेस व्यान में कहा कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की शुरुआत वर्ष 2016 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा की गई थी, जिसका प्रमुख उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की महिलाओं को चूल्हे के धुएं से मुक्ति दिलाकर उन्हें स्वच्छ ईंधन के माध्यम से स्वास्थ्य, सुविधा और सम्मानपूर्ण जीवन प्रदान करना था। 


गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि पूर्व भाजपा की डबल इंजन सरकार के कार्यकाल में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना से वंचित रह गई महिलाओं को प्रदेश की जयराम ठाकुर सरकार ने ‘हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना’ के माध्यम से लाभान्वित किया। यह योजना भाजपा सरकार की संवेदनशील और जनकल्याणकारी सोच का परिणाम थी, जिसके अंतर्गत प्रत्येक पात्र महिला तक रसोई गैस सुविधा पहुंचाने का संकल्प साकार हुआ। गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में इस योजना से अब तक एक लाख पचास हजार से अधिक पात्र महिलाओं को लाभ मिल चुका है और उज्ज्वला योजना 3.0 के माध्यम से प्रदेश की और अधिक महिलाओं को इस सुविधा से जोड़ा जाएगा। इससे ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाली महिलाओं को धुएं के दुष्प्रभाव से राहत मिली है, उनका स्वास्थ्य बेहतर हुआ है, और समय की बचत के साथ उन्हें आत्मनिर्भर बनने का अवसर भी प्राप्त हुआ है।


वहीं पूर्व मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने प्रदेश की सुक्खू सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि जहाँ एक ओर केंद्र की मोदी सरकार महिलाओं के सशक्तिकरण, सम्मान और सुरक्षा के लिए निरंतर कार्य कर रही है, वहीं दूसरी ओर प्रदेश की सुक्खू सरकार महिलाओं को ठगने का काम कर रही है। सुक्खू सरकार ने महिलाओं को चुनाव से पहले अनेक वादे तो किए, परंतु आज जमीनी स्तर पर कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की योजनाएँ नारेबाज़ी नहीं, बल्कि जनसेवा और जनकल्याण का जीवंत उदाहरण हैं।


पूर्व मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश की हर नीति में महिलाओं का सम्मान, सुविधा और समान भागीदारी सुनिश्चित की जा रही है — चाहे वह उज्ज्वला योजना हो, जनधन योजना, मातृत्व लाभ योजना या हर घर जल योजना। मोदी सरकार का लक्ष्य है कि देश की हर बेटी और बहन आत्मनिर्भर, स्वस्थ और सशक्त बने। उन्होंने प्रदेश की सभी पात्र महिलाओं से अपील की कि वे प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 3.0 का पूरा लाभ उठाएं, ताकि वे अपने परिवार को स्वच्छ, सुरक्षित और स्वस्थ वातावरण प्रदान कर सकें।

कोई टिप्पणी नहीं