हिमाचल के युवाओं के लिए विशाल चंदेल बने मिसाल
हिमाचल के युवाओं के लिए विशाल चंदेल बने मिसाल
बिलासपुर जिला से संबन्ध रखने वाले विशाल चंदेल आज बिलासपुर के ही नहीं पूरे हिमाचल के युवाओं के लिए मिसाल बनें हुए हैं । ये 23 वर्षीय युवा जिस तरह समाज के लिए आगे बढ़कर कार्य कर रहे हैं वो कबीले तारीफ है । हाल ही मैं बिलासपुर जिला के समीप भराड़ी पुल के पास अवैध रूप से जानवरों की तस्करी को अपने अन्य युवा साथियों के साथ रोका और पुलिस विभाग को सूचित किया इस मुहिम के दौरान उनके एक साथी चोटिल भी हुए हैं । हर पीड़ित के साथ खड़े होने की कसम खा चुके 23 वर्षीय विशाल चंदेल ने अपने फेसबुक पेज के माध्यम से बहुत से दिहाड़ी मजदूरी , ड्राइवर लोगो को उनके हक के पैसे दिलवाने में भी मदद की जो उनके मालिकों द्वारा उन्हें देने से साफ मना कर दिया गया था
और आज के समय में विशाल एक कैंसर पीड़िता के लिए मसीहा बन कर सामने आए हैं । बिलासपुर AIIMS में उपचाराधीन एक महिला को इलाज के लिए 15 से 16 लाख की आवश्यकता है । बिना कुछ सोचे 7 दिनों के भीतर पैसा जमा कर उन्हें देने का वादा कर आए विशाल अब बिना देरी किए उस महिला की मदद के लिए युवा साथियों की मदद से दिन रात पैसा जोड़ने की मुहिम में जुट गए हैं। जहां आज कल की युवा पीढ़ी नशे में धुत नजर आती है वहीं विशाल चंदेल हिमाचल के युवाओं को एक नई दिशा देते नजर आ रहे हैं ।


कोई टिप्पणी नहीं