भाजपा विधायक रणवीर सिंह निक्का रोजाना लोगों की समस्या का समाधान मौके पर कर रहे हैं जनता खुश है - Smachar

Header Ads

Breaking News

भाजपा विधायक रणवीर सिंह निक्का रोजाना लोगों की समस्या का समाधान मौके पर कर रहे हैं जनता खुश है

 भाजपा विधायक रणवीर सिंह निक्का रोजाना लोगों की समस्या का समाधान मौके पर कर रहे हैं जनता खुश है


 

 नूरपुर : विनय महाजन /

 नूरपुर बीजेपी विधायक रणबीर सिंह निक्का रोजाना अपने कार्यलय कंडवाल मे दूरदराज क्षेत्र से आऐ लोगो की समस्या का समाधान कर रहे हैंl नूरपुर के बेटे के नाम पर चुनाव जीतने वाले रणवीर सिंह का आज नूरपुर की जनता के दिलों में बस कर उनकी समस्याओं का समाधान करने में अग्रणी है l समस्या किसी भी प्रकार की हो उसका समाधान मौके पर करने का प्रयास हिमाचल प्रदेश में अगर कोई विधायक है तो उसमें रणवीर सिंह निक्का का नाम सर्वोपरि है l उधर बीजेपी के विधायक होने के नाते सरकार के प्रतिनिधि भी हैं लेकिन हैरानी की बात यह है कि व्यवस्था परिवर्तन की सरकार के 3 साल बीत जाने के बाद उन पर किसी भी प्रकार का कोई भी भ्रष्टाचार का आरोप आजतक नहीं लगाl मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि बीजेपी नूरपुर में वह पहले विधायक हैं जो गरीबों की और कमजोर वर्ग की समस्या का समाधान करने में पीछे नहीं होते l 5 साल कंडवाल पंचायत के प्रधान रहते हुए उन्होंने लोगों की सेवा कीl मौके पर मौजूद कुछ लोगों का यह भी कहना है की दुख व सुख में हर व्यक्ति की मदद करना उन्होंने परिवार की संस्कृति को कायम रखा हैl उधर कुछ लोगों का यह भी कहना है कि नूरपुर की जनता ने एक बार रणवीर सिंह निक्का को विधायक बनाकर शिमला भेजा हैl आज वह लोगों के दिलों में राज कर रहे है लेकिन शायद उनके विरोधियों को यह समझ नहीं आ रहा है कि निक्का की रण नीति क्या है? इस मामले में रणवीर सिंह निक्का का कहना है कि लोगों ने जो मुझे फरमान दिया था अब इसका निर्णय पंचायती राज संस्था के चुनाव में लोग एक सेमीफाइनल के रूप में देंगे कि मैं उनकी नजरों में कितना अच्छा उतरा हूं l उन्होंने स्पष्ट किया कि नूरपुर का बेटा हूं और लोगों की सेवा करना मेरा अपना कर्तव्य है और यह जनता मेरे भगवान है इसकी मैं पूजा करता हूं और मेरी कोई कामना नहीं है एक सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में हमारा परिवार पहले से ही लोगों की सेवा करता आया है इससे बड़ी गर्व की बात और क्या हो सकती है l उन्होंने कहा कि नूरपुर विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए वह किसी भी प्रकार की राजनीति नहीं करते और उन्होंने अपने विपक्षी दलों से भी यह आग्रह किया है कि विकास के कार्यों में राजनीति नहीं होनी चाहिए चुनाव के समय कितनी कर ले l उन्होंने कहा कि जनता के दरबार मेरे लिए सदा खुले हैं चाहे वह किसी भी सियासी दल का कार्यकर्ता हो l हम सब मिलकर नये नूरपुर का निर्माण करें यही हमारी चाह है l

कोई टिप्पणी नहीं