कुश्ती हमारी सांस्कृतिक विरासत है, इसे सहेजना हम सबकी जिम्मेदारी:विधायक मलेंद्र राजन - Smachar

Header Ads

Breaking News

कुश्ती हमारी सांस्कृतिक विरासत है, इसे सहेजना हम सबकी जिम्मेदारी:विधायक मलेंद्र राजन

 कुश्ती हमारी सांस्कृतिक विरासत है, इसे सहेजना हम सबकी जिम्मेदारी:विधायक मलेंद्र राजन


 नूरपुर : विनय महाजन /

नूरपुर हिमाचल प्रदेश कुश्ती संघ एवं जिला कांगड़ा कुश्ती संघ के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित राज्य स्तरीय दो दिवसीय ग्रीको, रोमन एवं फ्री स्टाइल कुश्ती प्रतियोगिता का आज समापन हुआ। इस अवसर पर विधायक मलेंद्र राजन बतौर मुख्य अतिथि सम्मिलित हुए।अपने संबोधन में विधायक मलेंद्र राजन ने कहा कि कुश्ती केवल एक खेल नहीं, बल्कि हमारी सांस्कृतिक विरासत है, और इस विरासत को सहेज कर रखने के लिए कुश्ती संघ द्वारा किए जा रहे प्रयास सराहनीय हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार खेल एवं खिलाड़ियों के सर्वांगीण विकास के लिए निरंतर कार्य कर रही है ताकि राज्य के खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश का नाम रोशन कर सकें।

 उन्होंने कहा कि आज के समय में युवाओं में नशे का बढ़ता प्रचलन समाज के लिए गंभीर चिंता का विषय है। ऐसे में खेल प्रतियोगिताएं युवाओं को नशे से दूर रखने और उनकी ऊर्जा को सही दिशा में लगाने का सबसे प्रभावी माध्यम हैं। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे खेलों को केवल मनोरंजन का साधन न समझें, बल्कि इसे अपने भविष्य निर्माण का माध्यम बनाएं।मलेंद्र राजन ने कहा कि कुश्ती संघ को और अधिक सशक्त बनाने का विषय वे प्रदेश के खेल मंत्री यादविंद्र गोमा तथा मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू के समक्ष उठाएंगे। उन्होंने इस अवसर पर कुश्ती संघ को आयोजन हेतु 31 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि भी भेंट की। इस अवसर पर रेसलिंग एसोसिएशन के राज्य महासचिव नरदेव शर्मा, जिला अध्यक्ष रमेश, जिला महासचिव रणवीर सिंह, कोषाध्यक्ष सुशील कुमार, जिला उपाध्यक्ष रणधीर सिंह, जिला परिषद सदस्य एवं पौंग बांध विस्थापन पुनर्वास सलाहकार समिति के निदेशक प्रवीण कुमार मिंदा, निदेशक कुलदीप कीपा, उप पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार यादव, पूर्व प्रधान रघुवीर सिंह, तथा कांग्रेस कार्यकर्ता रणजीत सिंह शुम्मी, राजपाल, रुमाल चंद, बलवीर सिंह, अजय कुमार, कुलदीप शर्मा सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं