नगरोटा बगवां में देसी शराब के साथ एक गिरफ्तार
नगरोटा बगवां में देसी शराब के साथ एक गिरफ्तार
नगरोटा बगवां
हिमाचल प्रदेश आवकारी अधिनियम के तहत पुलिस थाना नगरोटा बगवां ने दिनांक 12.11.2025 को सब्जी मण्डी के पास कार्रवाई की। स्कूटी (नंबर HP94-0635) के चालक अभिषेक चौधरी (निवासी रौंखर, तहसील नगरोटा बगवां, ज़िला काँगड़ा) से 9,000 मिलीलीटर (9 लीटर) देसी शराब बरामद की गई है। आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना में धारा 39(1)ए हिमाचल प्रदेश आवकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है।


कोई टिप्पणी नहीं