एनडीपीएस एक्ट के तहत दो गिरफ्तार, 9.96 ग्राम चिट्टा/हेरोइन बरामद - Smachar

Header Ads

Breaking News

एनडीपीएस एक्ट के तहत दो गिरफ्तार, 9.96 ग्राम चिट्टा/हेरोइन बरामद

 एनडीपीएस एक्ट के तहत दो गिरफ्तार, 9.96 ग्राम चिट्टा/हेरोइन बरामद 


काँगड़ा

पुलिस थाना काँगड़ा में दिनांक 12.11.2025 को स्वापक औषधि एवं मनः प्रभावी पदार्थ अधिनियम (NDPS Act) के तहत एक अभियोग पंजीकृत किया गया है। पुलिस ने बर्षा शालिका हनुमान घाट, काँगड़ा से शुभम कौशिक (निवासी परेई, डाकघर रैत, तहसील ज़िला काँगड़ा) और शोवित गुलेरिया (निवासी इच्छी, डाकघर गग्गल, ज़िला काँगड़ा) को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से 9.96 ग्राम चिट्टा/हैरोईन बरामद की गई है। इस संबंध में पुलिस थाना काँगड़ा में धारा 21, 25, 29-61-85 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं