कैसे बचेगा नूरपुर का नूर, सारे सपने हुए चकनाचूर - Smachar

Header Ads

Breaking News

कैसे बचेगा नूरपुर का नूर, सारे सपने हुए चकनाचूर

 कैसे बचेगा नूरपुर का नूर, सारे सपने हुए चकनाचूर

करोड़ों रुपए की लागत से बने अस्पताल व होटल व स्टेडियम इत्यादि मामले सदन मे 


नूरपुर : विनय महाजन /

नूरपुर विधानसभा क्षेत्र की जनता को गहरा रंज यह है कि वर्तमान सरकार आखिरकार नूरपुर विधानसभा क्षेत्र की इस कदर अवहेलना क्यों कर रही हैl वर्तमान विधायक भी सदन में आश्वासन मिलने के बाद भी असहाय होकर रह गए शायद ऐसा लगता है l ऐसे अनेको प्रश्न जनता की जुबान पर चर्चित है कि विधानसभा क्षेत्र की जनता को किस बात की सजा मिल रही है? पहला मामला नूरपुर में 3 साल पहले करोडो रुपए की लागत से बने मदर चाइल्ड अस्पताल का है जिसमें आज दिन तक वर्तमान सरकार बिजली पानी का बजट नहीं दे पायी l मौजूदा सरकार से आज दिन तक यह अस्पताल शुरू नही हो पाया l बीजेपी सरकार में इस मदर चाइल्ड अस्पताल का आनन फानन में उद्घाटन कर दिया गया था l उधर 200 बिस्तर वाले उपमंडलीय नागरिक जन अस्पताल में भी कई डॉक्टरो व रेडियोलॉजिस्ट के पद खाली चल रहे है l कुछ साल पहले सरकार की तरफ से इस अस्पताल में शिशु विशेषज्ञ व रेडियोलॉजिस्ट की नियुक्ति की गई थी उन्होंने भी राजनीतिक आड़ में नूरपुर आना पसंद नहीं कियाl इन्ही कारणों से जनता को निजी संस्थाओं मे शरण लेनी पड़ रही है तथा भारी फीस उपचार के लिए अदा करना पड़ रही हैl बहुचर्चित स्टेडियम जो अभी तक अधूरा है तथा इसमें बन रहे शॉपिंग कंपलेक्स का काम भी बजट न मिलने के कारण लटक गया है इसके तहत करीब 80 दुकानें बनाई जानी थी l उधर विधानसभा क्षेत्र के खुशीनगर में स्थित पर्यटन विभाग के एक विशाल होटल का किस्सा है जो काफ़ी समय जर्जर अवस्था से चल रहा है l उचित मरम्मत के अभाव में दो दशक से भी पहले का बना पर्यटन विभाग का यह विशाल होटल जिसका उपयोग स्थानीय लोग अक्सर करते थे अब मुख मोडने लगे हैंl इन सभी मामलों को लेकर भाजपा विधायक रणवीर सिंह निक्का का कहना है कि विधानसभा में अनेको वार यह मामले उठा चुके हैंl सरकार से सदन मे मिले आश्वासन के बावजूद भी नूरपुर के इन प्रोजेक्टो के लिए जनहित में सरकार आज तक बजट नहीं दे पा रही हैl उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कहते हैं हम व्यवस्था परिवर्तन करने आए हैं तो क्या नूरपुर में यह व्यवस्था परिवर्तन का उदाहरण समझे? अब इन सभी मुद्दों को लेकर जनता के बीच जाएंगे l

कोई टिप्पणी नहीं