मंडी से कांडा–चक्कर–तारापुर रूट पर बस चलाने की मांग, मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन - Smachar

Header Ads

Breaking News

मंडी से कांडा–चक्कर–तारापुर रूट पर बस चलाने की मांग, मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन

 मंडी से कांडा–चक्कर–तारापुर रूट पर बस चलाने की मांग, मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन


बल्ह : अजय सूर्या /

बल्ह उपमंडल के वार्ड समिति सदस्य चंडयाल भड़याल आजाद ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के मंडी दौरे के दौरान उन्हें एक ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में मंडी से गांव कांडा, चक्कर और तारापुर के लिए एक बस सेवा शुरू करने की मांग की गई है।


उन्होंने बताया कि इससे पहले भी मेडिकल कॉलेज नेरचौक में बस सुविधा से संबंधित एक ज्ञापन सौंपा गया था, लेकिन अब तक उस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है। क्षेत्र के लोगों को आवाजाही में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है, खासकर विद्यार्थियों, मरीजों और कामकाजी वर्ग को।


भड़याल आजाद ने आशा जताई कि मुख्यमंत्री इस बार क्षेत्र की इस महत्वपूर्ण मांग पर शीघ्र कार्रवाई करेंगे ताकि ग्रामीणों को यातायात सुविधा का लाभ मिल सके।

कोई टिप्पणी नहीं