आंगनवाड़ी सहायक की नियुक्ति पर विवाद नूरपुर सीडीपीओ के कार्यालय में अगली नियुक्ति का इंतजार
आंगनवाड़ी सहायक की नियुक्ति पर विवाद नूरपुर सीडीपीओ के कार्यालय में अगली नियुक्ति का इंतजार
नूरपुर : विनय महाजन /
नूरपुर बाल विकास परियोजना अधिकारी विभाग द्वारा आंगनवाड़ी सहायक के पद पर वार्ड नंबर 5 के लिए की गई नियुक्ति पर विवाद गहरा गया l इस मामले में प्राप्त जानकारी के अनुसार साक्षात्कार के बाद नियुक्त हुई महिला अभ्यर्थी शिखा कुमारी पत्नी रवि कुमार ने आज सीडीपीओ कार्यालय में आवेदन देकर यह नियुक्ति जॉइन (Join) करने से मना कर दिया है। इस मामले में नियुक्ति प्रक्रिया पर उठे सवाल: वार्ड नंबर 5 के लिए इस पद के लिए तीन अन्य महिला प्रार्थियों - राधा रानी पत्नी सुनील कुमार, ज्योति बाला पत्नी राकेश कुमार और अंजू बाला पत्नी सोमराज (सभी निवासी वार्ड नंबर 5) ने भी आवेदन किया था। विभाग द्वारा गठित कमेटी जिसके अध्यक्ष एसडीएम (उपमंडल अधिकारी) नूरपुर अरुण शर्मा विभागीय टीम के साथ ने इन सभी का साक्षात्कार लिया था। सभी दस्तावेजों के मुताबिक नियुक्ति पत्र शिखा कुमारी को दिया गया थाl जिसके बाद शेष आवेदनकर्ता महिलाओं के समर्थकों में भारी हलचल मच गईl मौके पर आए समर्थकों ने एसडीएम अरुण शर्मा से मुलाकात कर इस नियुक्ति पर आपत्ति जताई। एसडीएम ने उन्हें आश्वस्त किया कि नियुक्ति नियमानुसार की गई है और इसमें कोई त्रुटि नहीं है। उन्होंने असहमति जताने वाले पक्ष को अदालत में अपना पक्ष रखने का सुझाव भी दिया। उधर, सीडीपीओ विभाग नूरपुर के अतिरिक्त प्रभारी सुमित कुमार ने बताया कि शिखा कुमारी पत्नी रवि कुमार ने आज कार्यालय में नियुक्ति जॉइन न करने का आवेदन दिया है। जब उनसे अगली नियुक्ति की प्रक्रिया के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मामला विभाग के विचाराधीन है। सुमित कुमार ने बताया कि सभी दस्तावेजों की जांच के बाद ही नियुक्ति की गई थी, लेकिन अभ्यर्थी ने किस कारण जॉइन करने से मना किया यह उनका घरेलू मामला हो सकता हैl अभी तक फिलहाल, आंगनवाड़ी सहायक की यह नियुक्ति अधर में लटक गई है और विभाग द्वारा अगले कदम का इंतजार है l विभाग का यह भी कहना है कि इस पद को शीघ्र भरा जायेगा l प्रार्थियों को इस मामले में अगली नियुक्ति का इंतजार रहेगा l ऐसी चर्चा क्षेत्र में चर्चित हैं l


कोई टिप्पणी नहीं