तीन दिवसीय राज्य स्तरीय अंडर-14 खेलकूद प्रतियोगिता सम्पन्न
तीन दिवसीय राज्य स्तरीय अंडर-14 खेलकूद प्रतियोगिता सम्पन्न
विधायक नीरज नैय्यर ने बतौर मुख्य अतिथि की शिरकत
शारीरिक और मानसिक विकास के लिए खेल महत्वपूर्ण: विधायक नीरज नैय्यर
नीरज नैय्यर ने विजेता खिलाड़ियों को किया सम्मानित
प्रदेश सरकार ने खिलाड़ियों की डाइट मनी 120 से बढ़ाकर 250 की : नीरज नैय्यर
चंबा : जितेन्द्र खन्ना /
सदर चंबा के विधायक नीरज नैय्यर ने कहा कि जीवन में खेलों का उतना ही महत्व है जितना शिक्षा का। खेल युवाओं के शारीरिक, मानसिक और सामाजिक विकास के लिए अत्यंत आवश्यक है। विधायक आज जिला के ऐतिहासिक चौगान में आयोजित तीन दिवसीय राज्य स्तरीय अंडर-14 (छात्र वर्ग) खेलकूद प्रतियोगिता के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत कर अपने संबोधन में बोल रहे थे।
उन्होंने कहा कि तीन दिवसीय राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का सफल आयोजन सभी अधिकारियों, शिक्षकों और राज्य खेलकूद संघ के प्रतिनिधियों के सामूहिक प्रयासों से संभव हुआ है। उन्होंने सफल आयोजन के लिए सभी को बधाई दी और सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी।
विधायक नीरज नैय्यर ने कहा कि खेलकूद में हार-जीत होना स्वाभाविक है और यह किसी खिलाड़ी की क्षमता का मापदंड नहीं है। उन्होंने कहा कि हार और जीत एक ही सिक्के के दो पहलू है इसलिए कोई भी खिलाड़ी हार से निराश न हो, बल्कि आने बाले समय में बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित रहें।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने खिलाड़ियों की डाइट मनी राशि 120 से बढ़ाकर 250 कर दी है, जिससे खिलाड़ियों को बेहतर पोषण और प्रोत्साहन प्राप्त होगा।
इस अवसर पर विधायक ने राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चंबा को 11 हज़ार की धनराशि प्रदान करने की घोषणा की, साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली बच्चियों को 1100-1100 की प्रोत्साहन राशि देने की भी घोषणा की।
विधायक ने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया और उनको उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। गौरतलब है कि राज्य स्तरीय अंडर-14 खेलकूद प्रतियोगिता में 5 खेलों को शामिल किया गया था जिसमें खो-खो, वॉलीबॉल, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कबड्डी शामिल है।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव, उपनिदेशक उच्च शिक्षा विकास महाजन , उपनिदेशक शिक्षा गुणवत्ता भाग सिंह, उपनिदेशक प्राथमिक शिक्षा बलवीर सिंह, ओएसडी शिक्षा उमाकांत सहित हिमाचल प्रदेश खेल संघ के विभिन्न पदाधिकारी उपस्थित रहे।
यह रहे विजेता:-
कबड्डी: विजेता – शिमला, प्रथम उपविजेता – सोलन, द्वितीय उपविजेता – सिरमौर।
वॉलीबॉल: विजेता – शिमला, प्रथम उपविजेता – कुल्लू, द्वितीय उपविजेता – सिरमौर।
खो-खो: विजेता – चंबा, प्रथम उपविजेता – हमीरपुर, द्वितीय उपविजेता – सोलन।
बैडमिंटन: विजेता – कांगड़ा, प्रथम उपविजेता – मंडी, द्वितीय उपविजेता – ऊना।
बॉक्सिंग: विजेता – मंडी, प्रथम उपविजेता – किन्नौर, द्वितीय उपविजेता – चंबा।
मार्च पास्ट: विजेता – सोलन।



कोई टिप्पणी नहीं