मीडिया की सुर्खियों के वाद पुलिस प्रशासन ने धरातल पर की कार्यवाही आज
मीडिया की सुर्खियों के वाद पुलिस प्रशासन ने धरातल पर की कार्यवाही आज
नूरपुर : विनय महाजन /
नूरपुर के चौगान बाजार व सिविल अस्पताल के बाहर चंबा रोड पर भी लगातार बढ़ रहे अतिक्रमण को देखते हुए आज पुलिस प्रशासन ने डीएसपी नूरपुर चंद्रपाल सिंह व थाना प्रभारी सुरेंद्र धीमान के नेतृत्व में बाजार का दौरा किया l इस मामले मे दो दुकानदारों के चालान भी काटे और बाकी के दुकानदारों को आदेश दिया केवल सड़क पर अतिक्रमण न करें अपनी सीमा के भीतर ही रहे l पुलिस के उच्च अधिकारियों को बार-बार शिकायतें मिल रही थी उसी का संज्ञान लेते हुए संज्ञान पूरे दलबल के साथ बाजार का निरीक्षण किया गया । वहीं शहर के भीतर बाजार में भी लगातार बढ़ रही ट्रैफिक की समस्या को लेकर वन व्यवस्था लागू कर दी गई है।इस संदर्भ में जब डीएसपी नूरपुर चंद्रपाल सिंह से बात की तो उन्होंने बताया कि दो दुकानदारों के चालान काटे गए हैं और बाकियों को हिदायत दी गई है वे सड़क पर अतिक्रमण न करें l नूरपुर मीडिया द्वारा इस मानले को मीडिया मे लाये जाने के वाद आज पुलिस प्रशासन ने धरातल पर कार्यवाही की l


कोई टिप्पणी नहीं