कंवर दुर्गा चंद कॉलेज जयसिंहपुर में करियर काउंसलिंग सेल व क्रैक अकैडमी द्वारा सेमिनार का आयोजन - Smachar

Header Ads

Breaking News

कंवर दुर्गा चंद कॉलेज जयसिंहपुर में करियर काउंसलिंग सेल व क्रैक अकैडमी द्वारा सेमिनार का आयोजन

 कंवर दुर्गा चंद कॉलेज जयसिंहपुर में करियर काउंसलिंग सेल व क्रैक अकैडमी द्वारा सेमिनार का आयोजन


कंवर दुर्गा चंद राजकीय महाविद्यालय जयसिंहपुर में आज दिनांक 10/11/2025 को महाविद्यालय के करियर काउंसलिंग सेल और क्रैक अकैडमी के संयुक्त तत्वाधान से सेमिनार का आयोजन किया गया। 

इस कार्यक्रम का संचालन करियर काउंसलिंग सेल के संयोजक प्रो. रविन्द्र कुमार व समिति के सदस्यों तथा क्रैक अकैडमी के सीनियर काउन्सेलर   नरेंद्र सलारिया व काउन्सेलर  दिलीप कुमार व उनकी टीम के सदस्यों द्वारा किया गया ।

इस कार्यक्रम में 09.10.2025 को क्रैक अकैडमी द्वारा “मेरे शहर के 100 रत्तन” विषय के अंतर्गत आयोजित की गई परीक्षा में चयनित छात्रों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। इस परीक्षा में महाविद्यालय के 202 छात्रों ने भाग लिया था जिसमें से 103 छात्रों ने परीक्षा उत्तीर्ण की जिसमें 16 छात्रों ने 100%, 28 ने 75% व 59 छात्रों ने 50% छात्रवृति प्राप्त की। 

महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. अरुण चंद्र ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि यह महाविद्यालय के लिए गर्व का विषय है साथ ही विद्यार्थियों के लिए उचित अवसर है कि वह अपने भविष्य के बारे में उचित निर्णय ले सकें जिसमें क्रैक अकैडमी उनका सही मार्गदर्शन करने में योगदान करेगी ।


प्राचार्य 

प्रो. अरुण चंद्र 

कंवर दुर्गा चंद राजकीय महाविद्यालय  

जयसिंहपुर, कांगड़ा (हि.प्र.)

कोई टिप्पणी नहीं