नूरपुर पुलिस ने 07.75 ग्राम हैरोईन/चिटटा किया बरामद, 01 गिरफ्तार - Smachar

Header Ads

Breaking News

नूरपुर पुलिस ने 07.75 ग्राम हैरोईन/चिटटा किया बरामद, 01 गिरफ्तार

नूरपुर पुलिस ने 07.75 ग्राम हैरोईन/चिटटा किया बरामद, 01 गिरफ्तार 

नूरपुर : विनय महाजन

पुलिस जिला नूरपुर द्धारा गत वर्षों से नशे के विरुद्ध चलाये गये अभियान को निरन्तर जारी रखते हुए वर्ष 2026 के प्रथम दिन ही नशा माफिया के खिलाफ महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की । इस अभियान के अन्तर्गत दिनांक 01.01.26 को नशा माफिया के खिलाफ कार्यवाही अमल में लाते हुये पुलिस थाना डमटाल के तहत संगेहड़ में राजिन्द्र कुमार उर्फ ननू पुत्र बाबू राम निवासी गांव संगेहड़ जिला कांगड़ा के रिहाईशी मकान की तलाशी के दौरान 07.75 ग्राम हैरोईन/चिटटा बरामद करने में सफलता हासिल की है । जिस पर उपरोक्त आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना डमटाल में अभियोग अधीन धारा 21-61-85 एन डी एन्ड पी एस एक्ट मे पंजीकृत किया गया है । उपरोक्त अभियोग में आरोपी को नियमानुसार गिरफ्तार करके आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है । यह जानकारी एक प्रेस विज्ञाप्ति में जिला पुलिस एस पी कुलभूषण वर्मा द्वारा आज दी गई है.

कोई टिप्पणी नहीं