वॉट्सऐप पर अनजान युवती का वीडियो कॉल,नग्न अवस्था में की अश्लील हरकतें, युवक को लगा 2 लाख 73 हजार का चूना - Smachar

Header Ads

Breaking News

वॉट्सऐप पर अनजान युवती का वीडियो कॉल,नग्न अवस्था में की अश्लील हरकतें, युवक को लगा 2 लाख 73 हजार का चूना

वॉट्सऐप पर अनजान युवती का वीडियो कॉल,नग्न अवस्था में की अश्लील हरकतें, युवक को लगा 2 लाख 73 हजार का चूना


 

हिमाचल मीडिया ब्यूरो 

सुबह पुलिस का आया फोन कहा कि तुम्हारी वीडियो कॉल रिकॉर्डिंग मेरे पास आई हुई है। इसमें तुम एक लड़की के साथ वीडियो कॉल कर रहे हो, गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की टीम भेज रहा हूं, देने पड़ेंगे 2 लाख 73 हजार रुपये एनईएफटी करवा लिए। पीड़ित की शिकायत पर साइबर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार हरियाणा के गांव भोजावास से मामला उजागर हुआ है यहां गांव में रहने वाले अशोक कुमार ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि उसने अपने खेत में ही मकान बनाया हुआ है।19 जून की रात को वह रोजाना की तरह चारपाई पर सोया हुआ था ताकि अपने खेत में लगाए मौसमी बाग की पशुओं इत्यादि से रक्षा कर सके। गर्मी होने की वजह से उसने अपने कपड़े उतारकर अंडरवियर में सो रहा था। रात करीब 11 बजे उसके वॉट्सऐप पर एक अनजान नंबर से वीडियो कॉल आई। उस कॉल को उसने उठा लिया। वीडियो कॉल में एक लड़की नग्न अवस्था में अश्लील हरकतें कर रही थी। वॉट्सऐप पर उसका नाम प्रियंका शर्मा दर्शाया हुआ था। थोड़ी देर बाद कॉल कट गई और नींद में होने के कारण उसने उस पर ध्यान नहीं दिया।

अगले दिन सुबह 20 जून को 11 बजे उसके पास एक और वीडियो कॉल आई। इसमें पुलिस की वर्दी में एक व्यक्ति ने खुद को आईपीएस पंकज अरोड़ा बताते हुए कहा कि तुम्हारी वीडियो कॉल रिकॉर्डिंग मेरे पास आई हुई है। इसमें तुम एक लड़के के साथ वीडियो कॉल कर रहे हो। इसलिए तुमको गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की टीम भेज रहा हूं। इस पर उसने कथित आईपीएस अधिकारी से कार्रवाई न करने की प्रार्थना की तो उसने कहा कि तुम्हारे पास एक दूसरे नंबर से फोन आएगा। उससे इंटरनेट मीडिया से अपनी वीडियो रिकॉर्डिंग हटवा लेना और उससे बात कर लेना इसके बाद एक अन्य नंबर से फोन आया और उसने अलग-अलग करके 2 लाख 73 हजार रुपये एनईएफटी करवा लिए। पीड़ित की शिकायत पर साइबर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

पुलिस का कहना है कि नित्य प्रति दिन ऐसे कई फेक काल आती हैं कृप्या अपना संयम ना खोएं और अन्जान वीडियो काल न उड़ाएं।





कोई टिप्पणी नहीं